Masai ने IIT गुवाहाटी व NSDC के साथ लॉन्च किया एक ‘माइक्रो-क्रेडिट प्रोग्राम’
Masai School, IIT गुवाहाटी और NSDC ने भारत का पहला ‘आउटकम-ड्रिवेन माइक्रो-क्रेडिट प्रोग्राम’ लॉन्च किया है.
Masai School ने आज आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ मिलकर एक ‘माइक्रो-क्रेडिट प्रोग्राम’ लॉन्च किया. सोशल मीडिया पर भी #IITforAll टैग के साथ यह कदम चर्चा में रहा.
इस प्रोग्राम के पाठ्यक्रम को आईआईटी गुवाहाटी और Masai स्कूल द्वारा साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. यह उन स्किल्स पर केंद्रित है, जो छात्रों के रोजगार क्षमता में अहम सुधार ला सकती हैं. इतना ही नहीं बल्कि मौजूद स्किल-गैप पाटने के लिहाज से भी मददगार साबित होगा.
Overview (Table of Contents)
Masai School: Micro-credit program in CSE from IIT Guwahati
इस प्रोग्राम का ऐलान Masai के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी किया गया. एक पोस्ट साझा करते हुए करियर स्कूल ने बताया, ‘हमने आज आईआईटी गुवाहाटी और एनएसडीसी के साथ मिलकर भारत का पहला आउटकम-ड्रिवेन माइक्रो-क्रेडिट प्रोग्राम लॉन्च किया है’
We just launched India's first Outcome-driven Micro-credit Program with @IITGuwahati & @NSDCINDIA #IITforall #iitexperience #IITG pic.twitter.com/vWp0b0tD0T
— Masai (@masaischool) March 15, 2024
क्या है Masai का माइक्रो क्रेडिट प्रोग्राम?
आईआईटी गुवाहाटी से CSE में माइक्रो-क्रेडिट प्रोग्राम इंडस्ट्री और शिक्षा जगत के बीच अंतर को पाटने का एक प्रयास कहा जा सकता है. इसके लिए Masai School, NSDC और और IIT गुवाहाटी द्वारा बनाया गया एक साल का आउटकम-ड्रिवेन प्रोग्राम शुरू किया गया है.
ये कोर्स या प्रोग्राम मुख्य रूप से उन Skills पर केंद्रित है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करियर शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण होती हैं. यह प्रोग्राम 24 क्रेडिट प्रदान करता है, जो एक माइनर डिग्री के बराबर है. इस माइक्रो-क्रेडिट कार्यक्रम की अवधि 1 साल (या 12 महीने) की है.
- पात्रता मापदंड – 12वीं पास
- कोर्स का प्रकार – पार्ट टाईम
- कोर्स क्रेडिट – 24 क्रेडिट
- डिग्री के प्रकार – एक माइनर डिग्री के समतुल्य
- कोर्स की अवधि – 1 साल
प्रोग्राम में शामिल है;
- आईआईटी गुवाहाटी फैकल्टी द्वारा लाइव क्लास
- कैम्पस, इसके इवेंट व फेस्ट में शामिल होने का मौका
- आईआईटी गुवाहाटी के कैम्पस में दीक्षांत समारोह
- प्लेसमेंट के अवसर
- दक्ष गुरुकुल – आईआईटी गुवाहाटी पूर्व छात्रों की कम्यूनिटी से जुड़ने का अवसर
इस प्रोग्राम की फीस व आवदेन संबंधित अन्य तमाम जानकारियां Masai की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें –