हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा, BJP-JJP गठबंधन में टूट?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पद से इस्तीफा (Manohar Lal Khattar Resigns) दे दिया है. अपने मंत्रिमंडल के साथ उन्होंने राज्यपाल को त्यागपत्र सौंप दिया है. आज ही बीजेपी नई सरकार बनाते हुए, शपथ ग्रहण भी कर सकती है. इसको लेकर कुछ ही मिनटों में भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है. BJP और JJP के बीच लोकसभा में सीट बंटवारे को लेकर टूट होने की खबर है.
हरियाणा बीजेपी के पर्यवेक्षक के रूप में अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पहले ही प्रदेश में मौजूद हैं. जल्द नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. तमाम मोर्चों पर अकटलें हैं कि भाजपा के नायब सैनी या संजय भाटिया को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. गौरतलब है कि दोनों नेता अभी सांसद हैं.
Manohar Lal Khattar resigns as Haryana CM
अचानक मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का अपने पद को छोड़ना कई संभावनाओं को जन्म दे रहा है. कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि पीएम मोदी और अमित शाह ने यह फैसला आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए लिया है. अनुमान है कि मनोहर लाल खट्टर को भाजपा हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है.
प्रदेश की जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन तोड़ने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब निर्दलीय विधायकों के समर्थन से नई सरकार बना सकती है.
हरियाणा विधानसभा में सीटों का हाल
हरियाणा विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 90 है. इस हिसाब से राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 बनता है. मौजूदा 2024 की स्थिति ये है;
- बीजेपी – 41 सीटें
- कांग्रेस – 30 सीटें
- निर्दलीय – 7 सीटें
- हरियाणा लोकहित पार्टी – 1 सीट
- जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) – 10 सीटें
- इंडियन नेशनल लोकदल – 1 सीट
क्या हो सकती है वजह?
जानकारों का अनुमान है कि हरियाणा में किसानों की नाराजगी से लेकर अग्निवीर और महिला पहलवानों के मुद्दों को लेकर बीजेपी गंभीरता से विचार कर रही है. आने वाले लोकसभा 2024 चुनावों में भाजपा इन तमाम तबकों की नाराजगी को कैसे भी कम करने की कोशिश करना चाहती है.
दो दिन पहले एक भाजपा सांसद के इस्तीफे को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है. पहले अचानक हरियाणा से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दिया. आज ही भाजपा और जेजेपी गठबंधन टूटने की खबर आ गई.
ये भी पढ़ें –
⚈ Citizenship Amendment Act भारत में लागू, कुछ ऐसे रहे लोगों के रिएक्शन