हरियाणा: बाइक बनी ‘चाय मशीन’, QR कोड स्कैन करते ही निकलती है चाय
भारत में ‘जुगाड़’ शब्द की अपनी अहमियत है। कई बार तो मज़ाक में लोग इसे एक ‘कला’ या ‘स्थानीय इनोवेशन’ के रूप में भी परिभाषित कर देते हैं। और अब एक ऐसा ही उदाहरण देखनें को मिला है हरियाणा में, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बाइक को ही चाय की मशीन में बदल दिया। इस शख्स ने बाइक को चलता-फिरता चाय डिस्पेन्सर (Bike Turned Tea Dispenser) बना दिया है। और इंटरनेट पर इसके वायरल वीडियो ने लाखों लोगों को हैरान कर रखा है।
देश में चाय के दीवानों की कमी नहीं है। ऐसे में इस व्यक्ति ने एक ऐसा जुगाड़ अपनाया कि इसकी बाइक ही मानों अब चाय उगलने लगी है। ये सब ऑटोमटिक है, बस QR कोड स्कैन करना होता है, और बाइक के पीछे से चाय निकलने लगेगी।
Man Turned Bike Into Tea Dispenser – Viral Video
इस वीडियो में नजर आने वाली बाइक में हरियाणा का नंबर दिखाई देता है। वीडियो के दृश्यों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यह बाइक व्यक्ति ने किसी खेत के पास खड़ी कर रखी है।
इसकी बाइक के पीछे लाइट के स्थान पर एक QR कोड चिपका हुआ है। पहले यह शख्स को अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करता है। इसके बाद QR कोड कवर ऊपर उठता है और अंदर से चाय की धार निकलते हुए सीधे कप में गिरती है। ये सब कुछ किसी जादू से कम नहीं लगता, आप भी देख सकते हैं:
View this post on Instagram
वैसे इस व्यक्ति ने सिर्फ चाय निकालने के लिए ही नहीं बल्कि चाय का कप रखने के लिए भी बाइक के पीछे एक फोल्डेबल लकड़ी की ट्रे लगवाई है। यह आपके चाय के कप के लिए किसी टेबल से कम नहीं है।
बाइक से चाय निकलता देख लोग हैरान
देखते ही देखते इस वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया। लोग इस अनोखे आविष्कार को देखकर स्तब्ध से हो गए। तमाम लोगों ने इस आइडिया की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे बहुत उपयोगी तक बता डाला। सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि व्यक्ति को नासा के लिए ट्राई करना चाहिए।