Liquor Home Delivery: कई राज्यों में Swiggy, Zomato से कर सकेंगे ऑर्डर
दिल्ली समेत भारत के अन्य तमाम शहरों में जल्द शायद घर बैठे शराब भी ऑर्डर (Liquor Home Delivery) की जा सके। शराब की होम डिलीवरी सर्विस को लेकर बहस काफी समय से चली आ रही है। लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि जल्द लोगों को Swiggy, Zomato और BigBasket जैसी ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए भी शराब ऑर्डर कर सकेंगे की सहूलियत मिलने जा रही है।
दरअसल शराब की होम डिलीवरी को लेकर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के हवाले से द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट से कुछ जानकारियां सामने आई हैं। रिपोर्ट बताती है कि स्विग्गी (Swiggy), जोमैटो (Zomato) और बिगबास्केट (BigBasket) जैसे ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स जल्द ही बीयर, वाइन और लिक्वर्स जैसी लो-एल्कोहल ड्रिंक्स की होम डिलीवरी शुरू कर सकते हैं।
Liquor Home Delivery In India
सामने आई जानकारी के अनुसार, Liqour Home Delivery की शुरुआत को लेकर कुछ राज्य जैसे नई दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल आदि में पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अल्कोहल डिलीवरी की अनुमति देने के फायदे और नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।
लेकिन इतना जरूर है कि अगर इन पहलों की सफलता मिलती है तो भारत में व्यापक रूप से शराब की होम डिलीवरी को लेकर स्वीकृति और कार्यान्वयन की दिशा में एक बड़ा बदलाव देखनें को मिल सकता है।
पहले शुरू हुई थी Liquor की Home Delivery
आपको अगर याद हो, साल 2020 में महामारी के दौरान अपने मुख्य व्यवसाय पर भारी प्रभाव पड़ने के चलते Swiggy और Zomato ने देश के चुनिंदा गैर-मेट्रो क्षेत्रों में ऑनलाइन अल्कोहल/शराब की डिलीवरी सर्विस लॉन्च की थी। इस संबंध में Swiggy ने झारखंड सरकार से आवश्यक अनुमतियाँ प्राप्त करने के बाद रांची में अपनी अल्कोहल डिलीवरी सेवा शुरू की थी।
वहीं इसके बाद Zomato ने भी रांची में अपनी सेवा शुरू की और झारखंड के सात अन्य शहरों में विस्तार करने की योजना भी बनाई। उस समय कथित तौर पर दोनों कंपनियाँ देश के प्रमुख मेट्रोपॉलिटन शहरों में भी शराब की होम डिलीवरी सर्विस का विस्तार करने के लिए अधिकारियों से बातचीत कर रही थीं।
वैसे वर्तमान की बात करें तो अभी सिर्फ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी की अनुमति है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में थोड़े समय के लिए यह अनुमति दी गई थी। लेकिन इस थोड़े समय में भी कथित रूप से कंपनियों को सफलता मिली थी। रिटेल इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, ऑनलाइन डिलीवरी के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बिक्री में 20-30% की वृद्धि हुई है।
ऑनलाइन डिलीवरी में नया मोड़
वैसे फिलहाल अगर यह कथित पायलट प्रोजेक्ट्स सफल होता है, तो भारत में अल्कोहल की होम डिलीवरी सर्विस की स्वीकृति और विस्तार क्रांतिकारी रूप से बढ़ सकता है। जानकारों का कहना है कि इससे न केवल ग्राहकों को सुविधा मिलेगी बल्कि इंडस्ट्री में नई संभावनाएं और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
वैसे भी Swiggy, Zomato और BigBasket जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मदद से लो-एल्कोहल ड्रिंक्स की डिलीवरी शुरू करने की पहल में सफलता के चांस और भी बाढ़ जाते हैं।
ALSO READ: