70,000 सरकारी नौकरियों में होगी कटौती? इस देश के राष्ट्रपति ने बनाई योजना
नौकरी: दुनिया भर में पिछले कुछ समय से प्राइवेट सेक्टर में कई छोटी-बड़ी कंपनियों में हजारों-लाखों की संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। लेकिन अब सरकारी कर्मचारियों की भी नौकरी जाने वाली है। वो भी 100-500 नहीं बल्कि 70,000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है। यह मामला अर्जेंटीना (Layoff – Argentina Government To Cut 70000 Jobs) से जुड़ा हुआ है।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली (Javier Milei) ने इसकी घोषणा की है। ये जानकारी ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक हालिया खबर से उजागर हुई है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के राज्य कर्मचारियों के आकार को व्यापक रूप से कम करने का मन बनाया है। उनके इस दृष्टिकोण को ‘चेनसॉ-स्टाइल’ का नाम दिया जाता है।
Layoff – Argentina Government To Cut 70000 Jobs
जेवियर माइली ने आने वाले महीनों में 70,000 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना का ऐलान किया है। भले यह छंटनी अर्जेंटीना के 35 लाख पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिहाज से केवल एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन माइली को प्रभावशाली श्रमिक संघों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
क्या है कारण?
26 मार्च को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति माइली ने नौकरी में कटौती समेत कई ऐलान किए। उदाहरण के लिए;
- सार्वजनिक प्रोग्राम को रोकने
- प्रांतीय सरकारों का वित्त पोषण कम करने
- 200,000 से अधिक सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों को भ्रष्ट बताते हुए उन्हें समाप्त करने
इन तमाम घोषणाओं को देखने से यह समझ आता है कि सरकार की मंशा पैसों में बचत की हो सकती है। और ऐसा है भी। असल में ये तमाम कदम इस वर्ष आवश्यक राजकोषीय संतुलन हासिल करने के लिए इरादे से उठाया जा रहा है। और इसी दिशा में यह उदारवादी नेता की रणनीति का ही एक हिस्सा है।
गौरतलब है कि एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में माइली के पदभार संभालने के बाद से निजी क्षेत्र के श्रमिकों के वेतन में आई अहम गिरावट पर प्रकाश डाला गया।
शुरू हुआ विरोध
सरकारी नौकरियों में कटौती के ऐलान के विरोध में एक यूनियन ने 26 मार्च को हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है। एक राज्य कर्मचारी संघ, ATE के नेता ने माइली की योजनाओं के जवाब में एक्स (ट्विटर) पर तुरंत राष्ट्रीय हड़ताल की घोषणा की है। इसको लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
ये भी पढ़ें –