Krishna Shroff Big Boss 18: टाइगर श्रॉफ की बहन बिग बॉस में आएंगी नजर
Tiger Shroff Sister, Krishna Shroff on Big Boss 18, Khatron Ke Khiladi | बॉलीवुड के दिग्गज स्टार जैकी श्रॉफ की बेटी और एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ जल्द बिग बॉस में भी देखनें को मिल सकती हैं। कृष्णा श्रॉफ हाल में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि वह ‘बिग बॉस’ में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi) शो में प्रबल प्रतिभागी रही कृष्णा ने ईटीटाइम्स टीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अनुभव के बाद उन्हें शायद बाकी सब कुछ आसान लगेगा।’ उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस में तरह-तरह के लोगों के साथ रहना और उनसे तालमेल बिठाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। कृष्णा श्रॉफ के अनुसार, वह किसी के उकसाने या लड़ाई-झगड़े का उनपर कोई असर नहीं पड़ता। उन्हें लगता है कि शायद वह बिगबॉस में एक बेहतरीन कंटेस्टेंट साबित हो सकती है।
Krishna Shroff on Khatron Ke Khiladi 14
वैसे कृष्णा श्रॉफ टीवी रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 14” (Khatron Ke Khiladi 14) में कथित रूप से टास्क हार कर शो से बाहर हो गई हैं। सुमोना चक्रवर्ती ने उन्हें एक टास्क में हराया और वह बाहर हो गई। पर अटकलें हैं कि वह शो में वापसी कर सकती हैं।
View this post on Instagram
हम सभी जानते हैं कि बिग बॉस 18 जल्द ही (04 अक्टूबर संभावित) शुरू होने वाला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर घर में आने वाले सदस्यों को लेकर अलग-अलग नाम भी सामने आ रहे हैं। खबर यह भी है कि कृष्णा श्रॉफ भी बिग बॉस के घर मेंका हिस्सा बन सकती हैं।
Bigg Boss 18 Contestants
बिग बॉस में इस बार सलमान खान दोबारा होस्ट होंगे। बिग बॉस के घर में इस बार गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) से लेकर समीर रेड्डी (Sameera Reddy), पूजा शर्मा (Pooja Sharma), दलजीत कौर (Dalljiet Kaur), शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja), और करण पटेल (Karan Patel), सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे मिस्टर फैजू (Mr Faisu), डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala), मैक्स्टर्न (Maxtern), अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan), और ठगेश (Thugesh) के भी शामिल हो सकने की खबर है। लेकिन इसको लेकर किसी भी नाम की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Jasmin Walia कौन हैं? हार्दिक पंड्या को कर रहीं हैं डेट?
Krishna Shroff on Big Boss 18
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी हैं और उन्होंने खुद की भी एक अलग पहचान बनाई है। अपने पिता और भाई की छाया से परे, कृष्णा ने अपनी खुद के करियर में नए मानक स्थापित किए हैं।
View this post on Instagram
कृष्णा एक Entrepreneur, डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता, टीवी पर्सनैलिटी और Social Media Influencer) हैं।