Khan Sir की कोचिंग की हुई जांच, SDM पहुंचे, दिल्ली कोचिंग हादसे का असर?
Khan Sir Coaching Investigated After Delhi Coaching Center Incident | हाल ही में दिल्ली के RAU’s IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने पूरे देश में कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना ने दर्शाया कि कई नामी कोचिंग सेंटर्स में भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है, खासकर जब ये संस्थान अक्सर बेसमेंट में संचालित होते हैं, जो नियमों के विपरीत है। इस घटना के बाद, दिल्ली और अन्य राज्यों में प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा व्यवस्था की जांच तेज कर दी है।
Khan Sir Coaching Investigated – पटना में खान सर के कोचिंग सेंटर की सुरक्षा जांच
दिल्ली के हादसे के बाद पटना में भी जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा को लेकर जांच शुरू की है। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने 30 जुलाई को खान सर के GS रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कथित रूप से SDM और उनकी टीम को क्लासरूम देख सकने में बाधाएं आईं, इसकी एक वजह शायद यह भी हो सकती है क्योंकि उस समय क्लास चल रहीं हों। हालांकि जांच के लिए पहुंची टीम की मुलाकात खान सर से हुई और उन्हें सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान SDM ने जानकारी दी कि पटना के कई कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा (Khan Sir Coaching Investigated After Delhi Coaching Center Incident) की कमी पाई गई है। कुछ संस्थानों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है, और कई जगहों पर फायर सेफ्टी सिस्टम ही नहीं मिला। इस तरह की समस्याएं सुरक्षा मानकों की गंभीर लापरवाही को उजागर करती हैं, जो छात्रों की जान को खतरे में डाल सकती हैं।
🚨 *ताबड़तोड़ एक्शन*
✍️ *दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद देश भर में हो रही कोचिंग सेंटर्स पर छापेमारी*
🏛️ *मशहूर खान सर की कोचिंग GS पहुंचे पटना SDM*#Bihar #BiharNews #KhanSir #CoachingCenterIncident #CoachingCase pic.twitter.com/BVWmlJndP6— Nest Of Updates | नेस्ट ऑफ अपडेट्स (@nestofupdates) July 31, 2024
Drishti IAS सील होने पर Vikas Divyakirti का बयान
जैसा हमनें पहले ही बताया, Delhi Coaching Center Incident के बाद MCD ने कई कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया है, जिसमें दृष्टि IAS भी शामिल है। दृष्टि IAS के संस्थान को भी कथित रूप से नियमों के उल्लंघन के कारण सील किया गया। इस बीच दृष्टि IAS के फाउंडर, विकास दिव्यकीर्ति ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और स्वीकार किया है कि सुरक्षा मानकों के पालन में चूक हुई है, लेकिन इसे नियत की कमी नहीं मानते। उन्होंने यह बातें एएनआई से एक बातचीत के दौरान कहीं, साथ ही उन्होंने देश से माफी मांगते हुए माना कि संस्थान से चूक हुई है।
विकास दिव्यकीर्ति ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि दिल्ली में लगभग 1000 कोचिंग सेंटर्स हैं और उनमें से अधिकांश के पास फायर डिपार्टमेंट का नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) नहीं है।
घटना होने के बाद पहली बार #VikashDivyakriti जी कैमरा पर आए और फिर से ज्ञान पेलने लगें।
आप के घटना के दिन ही बयान देना चाहिए था।#CareForElders#TrainAccident pic.twitter.com/Rf5XN3Zo7B
— Dilip (@dilipyadav_10) July 31, 2024
Avadh Ojha Coaching Incident पर क्या बोले?
अपनी रील्स आदि के लिए भी मशहूर अवध ओझा सर का भी बयान और इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने सरकार से कोचिंग संस्थानों के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने चार सूत्रीय मांगें रखीं हैं, जीमें किसी संस्थान में मालिक की लापरवाही से छात्र या किसी की मौत होने पर उसकी संपत्ति ज़ब्त करने और उम्रकैद की सजा दिए जाने जैसी बातें भी शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि अवध ओझा ने कहा कि सरकार एक ऐसा कानून बनाए ताकि कोचिंग क्लास में 100 या 200 से अधिक बच्चे न बैठाए जाएं।
Neetu Mam ने Coaching हादसे पर क्या कहा?
हादसे को लेकर एक अन्य लोकप्रिय टीचर नीतू सिंह मैम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। बहुत अफसोस होता है जब किसी परिवार का भविष्य इस तरीके की घटनाओं की चपेट में आ जाता है। ये सारी घटनाएं सभी की लापरवाही को दर्शाती हैं। मेरा बस यही कहना है जब भी ऐसी घटनाएं होती है तब सब एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करना शुरू कर देते हैं।’
दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
बहुत अफसोस होता है जब किसी परिवार का भविष्य इस तरीके की घटनाओं की चपेट में आ जाता है। 😔ये सारी घटनाएं सभी की लापरवाही को दर्शाती हैं।
मेरा बस यही कहना है जब भी ऐसी… pic.twitter.com/w1AnXNBM0w— Neetu Singh (@NeetuSingh202) July 30, 2024
Tanu Jain Mam पहुँची राजिंदर नगर – Khan Sir Coaching
डॉ. तनु जैन मैम भी छात्रों के प्रदर्शन के बीच राजेंद्र नगर पहुंची और उसके पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि वह खुद एक एस्पिरेंट रह चुकी हैं और एक मां-बाप के लिए अपने बच्चे को खोने का दर्द सबसे बुरा दर्द होता है।
डॉ. तनु जैन मैम भी हम छात्रों का समर्थन करने राजिंदर नगर पहुंच चुकी हैं।
हमें अभी भी डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर और अवध ओझा सर का इंतज़ार है।#RaoIAS #UPSCaspirants pic.twitter.com/vD1YzSnC7U
— Ankit Singh (@AnkitRadheY007) July 29, 2024
इस बीच में कोई शक नहीं है कि कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा व्यवस्था की जांच और सुधार महत्वपूर्ण है, खासकर जब छात्रों की सुरक्षा से जुड़ी हुई है। दिल्ली हो या पटना या इलाहाबाद (प्रयागराज) या जयपुर, कोचिंग सेंटर्स में छात्रों की भारी भीड़ होती है, ऐसे में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना भी एक अहम जिम्मेदारी बन जाती है।
इसके लिए स्थानीय प्रशासन और कोचिंग सेंटर्स को मिलकर काम करना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। छात्रों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित करना सभी का कर्तव्य है।