JustDeliveries ने Nabventures की अगुवाई में जुटाई 8.3 करोड़ रुपए की फंडिंग
फंडिंग अलर्ट: लॉजिस्टिक्स व कोल्ड चेन समाधान प्रदाता स्टार्टअप JustDeliveries ने प्री-सीरीज ए फंडिंग (Funding) राउंड में 1 मिलियन डॉलर की पूँजी हासिल की है। भारतीय करेंसी में यह करीब 8.3 करोड़ रुपए बनते हैं। कंपनी को यह निवेश Nabventures की अगुवाई वाले फंडिंग राउंड में मिला है, जिसमें अन्य तमाम निवेशक भी शामिल रहे।
Nabventures भारत सरकार के नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की सहायक इकाई या एक उद्यम विकास इक्विटी फंड है। यह अपने एग्रीटेक, फूडटेक, ग्रामीण फिनटेक, हेल्थटेक और एडटेक स्टार्टअप में निवेश के लिए जाना जाता है। फंडिंग राउंड में भागीदारी करने वाले अन्य निवेशकों में Faad Network, Anay Ventures, Caret Capital और Mahansaria Family Office रहे।
JustDeliveries Funding – कैसे उपयोग होगी पूँजी?
यह स्टार्टअप नई पूंजी की मदद से बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और एनसीआर जैसे भारत के प्रमुख शहरों में अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश करेगा। साथ ही कंपनी हैदराबाद में अपना परिचालन शुरू करेगी।
कंपनी ने बताया कि यह फंडिंग आने वाले 3 से 4 वर्षों में उसे कई लिहाज से मदद करेगी। इसके माध्यम से स्टार्टअप 8 से 10 भारतीय शहरों में विस्तार करने और विकास योजनाओं की दिशा में काम करेगा।
JustDeliveries का परिचय
मानसी महनसरिया (Mansi Mahansaria) लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप JustDeliveries की फाउंडर हैं। मानसी ने ये कंपनी साल 2022 में शुरू की। ये स्टार्टअप एफ एंड बी (F&B) ब्रांडों के लिए लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को संगठित करने का प्रयास करता है। JustDeliveries ने फ्रेश और फ्रोजेन प्रोडक्ट्स वाले इस सेगमेंट में अग्रणी क्यूएसआर, कैफे चेन व अन्य ब्रांडों के साथ काम करते हुए इंडस्ट्री में तेजी से अपना नाम बनाया है।
इस स्टार्टअप का दावा है कि एक प्रभावी ‘कोल्ड चेन सोल्यूशन विकसित’ किया है। साथ ही कई ऐसे क्यूएसआर, कैफे चेन ब्रांडों से साझेदारी की है, जिनकी विशेषज्ञता ही फ्रेश और फ्रोजेन प्रोडक्ट्स में है।
मानसी महनसरिया ने क्या कहा?
नई पूँजी को लेकर फाउंडर मानसी महनसरिया ने बताया, ‘पिछले 2 वर्षों में 70 से अधिक F&B कंपनियों ने अपने लॉजिस्टिक्स सेवाओं को JustDeliveries को आउटसोर्स किया है। हमें अंतिम-मील की दक्षता और संचालन की विश्वसनीयता का लाभ मिला है। JustDeliveries के पास एक मजबूत प्रबंधन टीम है, जो प्रासंगिक स्किल-सेट और एक जुनून लाती है। हम खराब हो सकने वाली वस्तुओं के लिए इंट्रासिटी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’
ये भी पढ़ें –