Resume Print On T-Shirt: जॉब के लिए टी-शर्ट पर छपवाया रिज्यूमे
Job Seeker Prints Resume On T-Shirt | चीन में नौकरी की तलाश में एक लड़के ने खुद की टी-शर्ट को ही एक वॉकिंग बिलबोर्ड बना दिया है। युवक ने अपनी टी-शर्ट में ही रिज्यूमे प्रिंट करवा लिया और उसको पहन कर ही ट्रैवल करने लगा। जानकारी के अनुसार, यह नौजवान चीन के हुबेई प्रांत के वुहान विश्वविद्यालय के एक स्कूल से ग्रैजूएट है।
अपनी पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू करने से पहले इस युवा के इंटर्नशिप हासिल करने की कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयासों और आवेदनों के बाद भी उसे सफलता नहीं मिली। ऐसे में युवक ने अपने रिज्यूमे को टी-शर्ट पर प्रिंट करने का मन बना लिया और ऐसा ही किया। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने गांव के बुजुर्गों से प्रेरित होकर ऐसा हुआ, क्योंकि वह बुजुर्ग भी अक्सर विज्ञापन संकेतों के साथ घूमते थे।
Job Seeker Prints Resume On T-Shirt
उनकी टी-शर्ट में सामने की ओर लिखा है “2024 की जूनियर जॉब्स खोज रहा है, कृपया पीछे देखें” वहीं टी-शर्ट के पीछे फोटो समेत उसने अपना पूरा रिज्यूमे ही प्रिंट करवा रखा है। इसमें उसका नाम, कॉलेज, कोर्स, स्टूडेंट एक्टिविटी और इंटर्नशिप आदि जैसी जानकारियाँ शामिल हैं। उसने अपनी फोटो के ऊपर एक QR कोड भी प्रिंट कर रखा है, जिसको स्कैन करके युवक से Contact किया जा सकता है।
QR कोड के पास लिखा है, “HR मैनेजर और अन्य स्नातक जो नेटवर्क बनाना चाहते हैं, बस इस कोड को स्कैन करें!” उसका उद्देश्य यह है कि “नौकरी ढूंढना एक साथी ढूंढने जैसा है, आओ एक दूसरे की मदद करें”
अपनी रिज्यूमे टी-शर्ट में युवक ने हुबेई लौटते समय ट्रेन से यात्रा भी की। भले उसके इस आइडिया ने उसको तुरंत नौकरी न दिलाई हो, लेकिन ट्रेन में कई उत्सुक सहयात्रियों ने उसके साथ बातचीत जरूर शुरू कर दी।
इसके साथ ही वहां से गुजर रहे एक यात्री ने उसकी तस्वीर को ऑनलाइन पोस्ट किया, जो कुछ समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया जा रहा है, इसके बाद से ही कई कंपनियों ने उससे संपर्क किया और आखिरकार, युवक को कपड़ों से संबंधित इंडस्ट्री में ही एक इंटर्नशिप मिल गई। युवक ने बताया जब वह कंपनी में इंटरव्यू के लिए पहुँचा तो वहां के एक कर्मचारी ने अपना फोन उठाया और पूछा, ‘क्या यह तुम हो?’
चीन में बेरोजगारी
रिपोर्ट के अनुसार, चीन में साल-दर-साल रोजगार की स्थिति गंभीर होती जा रही है। जॉब को लेकर बाटक रें तो चीन में नौकरी पाना मुश्किल होता जा रहा है। इस साल यानी 2024 में ही लगभग 1 करोड़ 15 लाख से अधिक नए कॉलेज ग्रैजूएट्स ने बाजार में नौकरी की तलाश शुरू की है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल यह आँकड़ा लगभग 80 लाख के करीब था। अनुमानित रूप से चीन में 16 से 24 साल की उम्र वाले युवाओं में बेरोजगारी दर लगभग 18% के से अधिक होती जा रही है।
ALSO READ: 10th & 12th Pass Jobs