Jharkhand Rojgar Mela: 2500 से अधिक लोगों के लिए जॉब पाने का अवसर
झारखंड में 27 फरवरी और 28 फरवरी के दिन दो जिलों में रोजगार मेला (Jharkhand Rojgar Mela) लगने जा रहा है. रोजगार मेला प्रदेश के रामगढ़ और मेदिनीनगर स्थित जिला नियोजन परिसर में आयोजित किया गया है. इस रोजगार मेले में लगभग 2500 से अधिक लोगों को जॉब मिलने की उम्मीद है. मेदिनीनगर के रोजगार मेले में कुल 2060 पदों पर, जबकि रामगढ़ में करीब 492 पदों पर भर्ती होगी.
इस रोजगार मेले में झारखंड प्रदेश सरकार के साथ ही साथ प्राइवेट कंपनियाँ भी भागीदारी करेंगी. ये तमाम कंपनियाँ नौकरी की पेशकश करेंगी. अपनी चयन प्रक्रिया के माध्यम से कंपनियाँ योग्य उम्मीदवारों को जॉब ऑफर कर सकती हैं.
Jharkhand Rojgar Mela Details
पहले तो ये स्पष्ट कर दें कि झारखंड रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को पहले राज्य के किसी भी जिले में स्थित एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज पर खुद को पंजीकृत (रजिस्टर्ड) करना होगा. यह एक अनिवार्य व्यवस्था है. इसके बाद ही उन्हें इस रोजगार मेले में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.
पूर्व प्रकाशित खबरों के अनुसार, अब तक प्रदेश में श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेले के तहत करीब 14,990 लोगों को नौकरी मिल चुकी है. इसमें अनुसूचित जनजाति से संबंधित बेरोजगार युवाओं को भी काफी लाभ मिला है.
इसमें महिलाओं और पुरुषों के आंकड़ो को देखें तो 12,834 पुरुषो को और 2153 महिलाओं को रोजगार मिला है. रोजगार मेले के तहत नौकरी नियुक्ति के मामले में सबसे आगे पूर्वी सिंहभूम रहा, वहीं इसके बाद रांची, धनबाद, बोकारो और पलामू का नाम शामिल रहा है.
☛ Rojgar Mela Gorakhpur: यूपी में हजारों युवाओं को मिलेगी जॉब
☛ Rojgar Mela AKTU: बीटेक समेत इन छात्रों के लिए मौका
☛ Mobile Blast: चार्ज करते समय मोबाइल फटा, एक शख्स की मौत
☛ UPPSC RO ARO Re Exam मांग के साथ ‘प्रयागराज’ से ‘लखनऊ’ तक सड़कों पर छात्र
☛ Easy Quick Nashta Recipes: वेजिटेबल रवा इडली (Idli) बनाने की विधि