Jaya Kishori: जया किशोरी ने शुरू की मॉडलिंग? जानें वायरल फोटो का सच!
Jaya Kishori Viral Photo – Fact Check | जया किशोरी, जो प्रेरणादायक कथाओं और आध्यात्मिक संदेशों के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला उनकी एक वायरल तस्वीर का है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह अब मॉडलिंग करने लगी हैं। हालांकि, इस वायरल तस्वीर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, और कई रिपोर्ट्स में इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए जांच की गई।
जया किशोरी वायरल फोटो (Jaya Kishori Viral Photo)
हुआ ये कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें लाल रंग के आउटफिट में एक महिला को फोटोशूट करते हुए दिखाया गया। कई यूजर्स ने दावा किया कि यह तस्वीर जया किशोरी की है और वह अब मॉडलिंग में करियर बनाने की शुरुआत कर रही हैं।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो जया किशोरी की इस कथित तस्वीर को लेकर उनकी आलोचना तक शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा कि मोह-माया त्यागने की बात करने वाली जया किशोरी अब बतौर मॉडल करियर बनाने जा रही हैं और फोटोशूट करवा रही हैं।
तस्वीर की सच्चाई: Jaya Kishori Viral Photo
वैसे जब इस वायरल तस्वीर के बारे में कई लोगों ने गहनता से जांच करने की कोशिश की तो कई अहम बातें सामने आईं:
» जया किशोरी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसी कोई तस्वीर मौजूद नहीं थी। इससे यह संभावना बनती है कि तस्वीर किसी और सोर्स से ली गई है और संभवतः यह जया किशोरी की फोटो नहीं है।
ALSO READ – Oviya Video Leaked?: एक्ट्रेस ओविया का कथित वीडियो लीक, क्या है सच?
» इस वायरल तस्वीर को कुछ AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से भी जांचा गया। इसके तहत Sightengine नामक टूल ने दर्शाया कि 99% संभावना यह बनती है कि यह तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है। आप भी अगर तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो महिला की उंगलियों आदि में कुछ असामान्यता नजर आई, जो आमतौर पर AI जनरेटेड तस्वीरों में देखने को मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि Hivemoderation टूल से यह भी दावा किया गया कि तस्वीर में डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
Chahatt Khanna: चाहत खन्ना की शादियां, इस्लाम धर्म, फिर सनातन में वापसी
वास्तविकता पर सवाल
तस्वीर में महिला के चेहरे आदि को देखने पर यह कोई प्राकृतिक तस्वीर नहीं लग रही। कई जानकार लोगों की भी यही राय है कि पूरी संभावना यही बनती है कि शायद यह फोटो किसी डिजिटल टूल की मदद से बनाई गई है। हालांकि कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना अभी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन अधिकांश संभावना है कि यह एक AI जनरेटेड फोटो है। इस बारे में सभी को जया किशोरी या उनकी टीम के आधिकारिक बयान का इंतज़ार है।
विवादों में जया किशोरी (Jaya Kishori Controversy)
यह पहली बार नहीं है जब जया किशोरी किसी विवाद में घिरी हों। हाल ही में उनके डियोर ब्रांड के एक हैंडबैग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। असल में जया किशोरी को एक तस्वीर में लग्जरी ब्रांड डियोर का बैग लिए देखा गया। इसपर आलोचकों ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु होते हुए वह महंगे ब्रांड का इस्तेमाल क्यों कर रही हैं।
कथावाचक जया किशोरी जी की कुछ असामाजिक तत्वों ने AI जेनरेटेड फोटो वायरल की है
आपका महिलाओं के प्रति नजरिया साफ झलक रहा है अपने व्यू मात्र के लिए किसी महिला का अपमान व बॉडी शेमिंग नहीं करना चाहिए
उसके कार्यों का आप संयमित भाषा में विरोध कर सकते हो पर इस तरह ठीक नहीं है pic.twitter.com/6IMsU5OoCf
— sumit 🇮🇳 (@sumityou40) December 10, 2024
ALSO READ – Tania Sachdev: शतरंज ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव के बारे में; उपलब्धियाँ व रिकॉर्ड
इसको लेकर जया किशोरी की ओर से जवाब भी आया था और उन्होंने कहा था कि यह बैग कस्टमाइज्ड है और इसमें कोई चमड़ा नहीं है। इसे उनकी इच्छा के अनुसार तैयार किया गया है। वह हमेशा चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल करने से बचती हैं।