Jasmin Walia के बारे में जानें, Hardik Pandya कर रहे इनको डेट?
Who is Jasmin Walia, Hardik Pandya New Relationship & Dating Rumors | भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) के बीच रिश्ते की नई अफवाहें उठ रही हैं। बता दें, हार्दिक पहले ही नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक ले चुके हैं। इसके बाद उनके अनन्या पांडे को कथित रूप से डेट करने की खबरें भी खूब चर्चा में थीं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि हार्दिक अब जैस्मिन के साथ हैं और ग्रीस में छुट्टी मनाने गए।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से अपनी व्यक्तिगत ज़िंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं। और अब Jasmin Walia के साथ Hardik Pandya का नाम ख़बरों में जोड़ा जाने लगा है, जिसके चलते तमाम लोग जानना चाहते हैं कि आखिर जैस्मिन वालिया कौन हैं और वह किन कारणों के चलते इतनी लोकप्रिय हैं? जैस्मिन का भारत से क्या कनेक्शन है? साथ ही हार्दिक और जैस्मिन एक-दूसरे को कैसे जानते हैं?
कौन हैं जैस्मिन वालिया – Who is Jasmin Walia
जैस्मिन वालिया का संबंध म्यूजिक इंडस्ट्री से है। जैस्मिन एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं। जैस्मिन वालिया ब्रिटिश टीवी रियलिटी शो “द ओनली वे इज़ एसेक्स” (The Only Way Is Essex) से लोकप्रिय हुईं। इस शो में जैस्मिन ने साल 2010 में भाग लेने शुरू किया था। तब उन्होंने एक अतिरिक्त कलाकार के तौर पर टीवी शो से जुड़ी, लेकिन 2012 तक वह फुल-टाइम आर्टिस्ट के रूप में कास्ट कर ली गई।
साल 2014 में जैस्मिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर गाने पोस्ट करना शुरू किए और जल्द ही व्यापक दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। ज़ैक नाइट (Zack Knight) के साथ 2017 की हिट “बॉम डिग्गी” (Bom Diggy) ने जैस्मिन को और भी प्रसिद्धि दिलाई।
View this post on Instagram
Jasmin Walia Connection With India
जैस्मिन वालिया का जन्म भले लंदन के एस्सेक्स में हुआ था, लेकिन जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन के Bom Diggy गाने का बॉलीवुड फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” (Sonu Ke Titu Ki Sweety) के लिए रीमेक – ‘बॉम डिगी डिगी’ भी किया गया, जिसके चलते जैस्मिन भारत में भी चर्चा में आई।
इसके बाद जैस्मिन ने बिग बॉस (Big Boss) 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज़ (Asim Riaz) के साथ “नाइट्स एन फाइट्स” (Nights n Fights) म्यूजिक वीडियो में भी काम किया। यह टाइम्स स्क्वायर (Times Square) के बिलबोर्ड पर फीचर हुआ था।
Disha Patani Latest News: वायरल वीडियो, फोटो व Kanguva ट्रेलर
Jasmin Walia Instagram
जैस्मिन वालिया म्यूज़िक इंडस्ट्री के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 6.4 लाख फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 5.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वे अपनी बोल्ड फैशन चॉइसेस और फोटोज के लिए भी काफी जानी जाती हैं।
View this post on Instagram
Hardik Pandya New Relationship
हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें तब तेज़ हुईं जब फैंस ने देखा कि दोनों ने ग्रीस से एक जैसी छुट्टी की तस्वीरें साझा की हैं। जैस्मिन की बिकिनी पोस्ट के साथ पिक्चर में नजर आ रहे दृश्य और हार्दिक का उसी स्थान से वीडियो पोस्ट करना, इन चीजों ने इन अफवाहों को और बल दिया है। दोनों के बीच की सोशल मीडिया पर लाइक की गई पोस्ट्स ने भी इस मामले में इजाफा किया है।
नागा चैतन्य संग सगाई के बाद Sobhita Dhulipala का ये वीडियो वायरल
वैसे ये साफ कर दें कि फिलहाल हार्दिक और जैस्मिन दोनों में से किसी ने भी कथित रिलेशनशिप को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। दोनों ही इस कथित रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह केवल अफवाह है या कुछ अधिक गंभीर है। बहरहाल, जैस्मिन वालिया की म्यूज़िक परफॉर्मेंस और उनके संभावित नए रिश्ते के बारे में जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
Related Articles:
Nikita Ghag Viral Photos: हाफ न्यूड फोटोशूट वायरल, हाथ से छिपाने पड़े प्राइवेट पार्ट्स