Cartoon Network Shut Down: बंद हो रहा कार्टून नेटवर्क चैनल? ये है सच!
Is Cartoon Network Shutting Down? | मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर ‘#RIPCartoonNetwork’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा, जिससे कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) के प्रशंसकों में हलचल मच गई। इस ट्रेंड ने लोगों को चिंतित कर दिया कि कहीं उनका पसंदीदा चैनल बंद तो नहीं होने वाला। आइए, जानते हैं इस खबर की पूरी सच्चाई।
असल में ‘एनिमेशन वर्कर्स इग्नाइटेड’ नामक एक एक्स हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि “कार्टून नेटवर्क (चैनल) मर चुका है।” इस वीडियो में बताया गया कि महामारी के दौरान जब बाकी इंडस्ट्रीज ठप थीं, एनिमेशन इंडस्ट्री ने रिमोट वर्किंग के जरिए काम जारी रखा। लेकिन इसके बावजूद, स्टूडियो ने प्रोजेक्ट्स कैंसिल कर दिए, नौकरियां आउटसोर्स कर दीं और बड़ी संख्या में कलाकारों को निकाल दिया।
वीडियो में यह भी कहा गया कि बड़े स्टूडियो की लालच के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इस वायरल पोस्ट में बताया गया कि एनिमेशन इंडस्ट्री में छंटनी के कारण कई स्टूडियो बंद होने की कगार पर हैं।
Is Cartoon Network Shutting Down? | ये है सच!
चैनल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है। जी हाँ! फिलहाल के लिए यही सच है। चैनल की ओर से बंद होने या ऑपरेशन को सीमित करने को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। वैसे भी कार्टून नेटवर्क चैनल ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि चैनल बंद किए जाने का कोई इरादा है।
आपको अगर याद हो तो ऐसा ही ट्रेंड दो साल पहले अक्टूबर 2022 में भी चला था। तब CN (कार्टून नेटवर्क) ने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्टीकरण जारी किया था कि चैनल बंद नहीं होने वाला है। चैनल ने महामारी के बाद और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के विभिन्न डिवीजनों में कटौती के बावजूद अपने संचालन को जारी रखा है।
Cartoon Network is dead?!?!
Spread the word about what’s at stake for animation!!! Post about your favorite Cartoon Network shows using #RIPCartoonNetwork
Active members of TAG can help by filling out your survey! Today (7/8) is the last day! pic.twitter.com/dHNMvA1q0A
— Animation Workers Ignited (@AWorkersIgnited) July 8, 2024
Cartoon Network New Shows 2024
वैसे भी इस साल कार्टून Network ‘द अमेजिंग वर्ल्ड ऑफ गंबाल: द सीरीज’ (The Amazing World of Gumball: The Series) इस साल प्रीमियर होने जा रही है। इसके साथ ही ‘एडवेंचर टाइम’ (Adventure Time), ‘रेगुलर शो’ (Regular Show) और ‘फॉस्टर्स होम ऑफ इमेजिनरी फ्रेंड्स’ (Fosters Home of Imaginary Friends), (Ben 10 New Series संभावित) के स्पिन-ऑफ भी बनाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Dhruv Rathee का Elvish Yadav पर नया वीडियो
कार्टून नेटवर्क नहीं हो रहा बंद
ऐसे में यह साफ है कि अभी कार्टून नेटवर्क के बंद होने (Cartoon Network Shutting Down) की अफवाहें निराधार हैं। चैनल ने विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है और शायद आगे भी करना पड़े, लेकिन वह बंद नहीं हो रहा है। प्रशंसकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कार्टून नेटवर्क अभी बंद होने के करीब नहीं है। निकट भविष्य में तो इंडस्ट्री में आए बदलावों के साथ, कार्टून नेटवर्क अपने संचालन को समायोजित करते हुए परिचालन जारी रखेगा।