IPL 2024: नवजोत सिंह सिद्धू Star Sports पर करेंगे कमेंट्री, टीवी में वापसी
नवजोत सिंह सिद्धू का मशहूर अंदाज टीवी पर एक बार फिर दिखाई देगा. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल-2024 में क्रिकेट कमेंट्री करेंगे. सिद्धू ‘स्टार स्पोर्ट्स‘ में प्रसारित होने वाले आईपीएल मैचों के लिए कमेंट्री (Navjot Singh Sidhu IPL 2024 Commentary on Star Sports) करेंगे. कपिल शर्मा शो के बाद यह नवजोत सिंह सिद्धू के लिए टीवी में वापसी का बड़ा मौका है. इसे उनके प्रशंसक भी काफी उत्साहित हैं.
देश में आईपीएल-2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कमेंट्री स्टारकास्ट में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री की जानकारी खुद स्टार स्पोर्ट्स ने दी. चैनल की ओर से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया;
“सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक”
A wise man once said, "Hope is the biggest ‘tope’"
And this wise man, the great @sherryontopp himself, has joined our Incredible StarCast! 👏
Don't miss his incredible commentary (and gajab one-liners) in #IPLOnStar – STARTS MAR 22, 6:30 PM onwards, LIVE on Star Sports Network! pic.twitter.com/BjmFq9OKQ4
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 19, 2024
इस पोस्ट को सिद्धू ने भी शेयर किया है. इसे नवजोत सिंह सिद्धू के एक बार फिर क्रिकेट ईकोसिस्टम में वापसी की तरह भी देखा जा रहा है.
Navjot Singh Sidhu will do commentary for IPL 2024
इसको देखने का एक और नजरिया भी है. लोकसभा चुनाव 2024 भी आ रहे हैं. ऐसे में दिग्गज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला से चुनाव लड़ने की भी खबर थी. लेकिन बाद में सूचना सामने आई कि सिद्धू शायद अपनी पत्नी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव से दूरी बना सकते हैं. और अब ऐसा होता भी नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज में समय देने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया. इस बीच उनके कांग्रेस छोड़ने की भी अटकलें खूब चलीं. लेकिन बाद में उनकी टीम की ओर से इसका खंडन किया गया.
खैर! नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज को पसंद करने वाले लोग, टीवी में उनकी वापसी से काफी खुश हैं. और भला पूर्व क्रिकेटर के लिए भारत में टीवी में वापसी के लिए आईपीएल से अच्छा अवसर और क्या हो सकता है.
ये भी पढ़ें –