IPL 2024 की शुरुआत में ही Dream11 का जलवा, जोड़े 11 लाख नए यूजर्स
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट के फैंस के लिए IPL 2024 किसी त्यौहार से कम नहीं है। पिच में तो स्कोर बढ़ ही रहे हैं, लेकिन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 ने भी इस आईपीएल में शानदार शुरुआत दर्ज की है। आईपीएल 2024 के पहले दिन ही यूनिकॉर्न स्टार्टअप ने 1.1 मिलियन (11 लाख) नए यूजर्स जोड़े।
यह खुलासा Dream11 के को-फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन ने खुद किया है। उन्होंने बताया कि फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ने 1.1 मिलियन नए यूजर्स के साथ कुल 15.01 मिलियन संयुक्त मौजूदा उपयोगकर्ता आधार तक पहुँच गया है।
IPL 2024 – Dream11 Onboards Record Users
22 मार्च की शाम को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह (ओपनिंग सेरमनी) आयोजित किया गया। स्पॉन्सरशिप के तौर पर इस बार के आईपीएल में Dream11 ने कुल आठ टीमों से साझेदारी की है, जो इस प्रकार हैं;
- मुंबई इंडियंस
- पंजाब किंग्स
- राजस्थान रॉयल्स
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- सनराइजर्स हैदराबाद
- गुजरात टाइटन्स
- कोलकाता नाइट राइडर्स
- दिल्ली कैपिटल
Dream11 के अनुसार, टाटा आईपीएल फैंटेसी क्रिकेट एक वर्चूअल स्किल-आधारित गेम है। इसका मकसद केवल मनोरंजन है। पर अगर उपयोगकर्ता अपने ज्ञान का इस्तेमाल करते हैं तो वह कई पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुके इस फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म को वर्ष 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ में मिलकर शुरू किया। कंपनी फैंटेसी गेमिंग बिजनेस और प्रोडक्ट्स की बिक्री से कमाई करती है।
पहले भी रहा है अच्छा प्रदर्शन
Dream11 पिछले साल 5.5 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने में कामयाब रही थी। इन उपयोगकर्ताओं में लगभग 28% लोग भारत के टॉप 115 टियर I और II शहरों से थे। गौरतलब है कि कंपनी ने महिला यूजर्स के मामले में साल-दर-साल के लिहाज से 79% तक की वृद्धि दर्ज की।
IPL 2024 के पहले दिन Dream 11 का प्रदर्शन: WATCH
It’s that @IPL time of year again!!! 🥳🤩🚀❤️
First match day @Dream11 is 🔥🔥🔥
1.1 MILLION new users
15.01 MILLION concurrent usersShattering all our own records!!! So proud of our whole team and a big thank you to @BCCI @JayShah for IPL 🙏🏼 pic.twitter.com/Ox6IYT2I7o
— Harsh Jain (@harshjain85) March 22, 2024
ये भी पढ़ें –