Instagram Story Camera Widget के साथ Lock Screen से अपडेट करें स्टोरीज
Instagram एक Story Camera नाम से नया Widget लाया है, जिसके इस्तेमाल से यूजर्स Lock Screen से Stories अपडेट कर सकेंगे.
फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram एक नया फीचर लेकर आया है. इसकी मदद से यूजर्स फोन की लॉक-स्क्रीन पर भी ऐप में Stories अपडेट कर सकेंगे. Instagram ने एक नया ‘Story Camera Widget‘ पेश किया है. इस लॉक-स्क्रीन Widget को अभी सिर्फ iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया है. लेकिन जल्द ही Android पर भी इसके आने की उम्मीद है.
Instagram ऐप के iOS यूजर्स इस Lock-Screen विजिट, जिसे Story Camera का नाम दिया गया है, की मदद से बिना स्क्रीन अनलॉक किए सीधे फोटो व वीडियो अपलोड कर सकते हैं. Story Camera विजिट के साथ यूजर्स लॉक-स्क्रीन से ही इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए नए फोटो व वीडियो क्लिक भी कर सकते हैं. इसके लिए ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी.
Overview (Table of Contents)
Update Instagram Stories from Lock-Screen Directly:
- iPhone की Lock-Screen को लॉन्ग-प्रेस करना होगा.
- स्क्रीन पर ‘कस्टमाइजेशन’ का विकल्प नजर आएगा.
- यहाँ ‘Add Widgets’ पर टैप करना होगा.
- थोड़ा नीचे Instagram विकल्प पर जाकर ‘Story Camera’ Widget को सेलेक्ट कर लें.
यूज करें Instagram का Story Camera Widget Lock Screen पर
भले अभी तक Instagram की ओर से इस नए फीचर का आधिकारिक ऐलान ना किया गया हो, लेकिन तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने यह जाहिर किया है कि उन्हें Instagram का ये नया अपडेट मिल चुका है. फिलहाल यह चुनिंदा iOS यूजर्स तक ही सीमित रखा गया है.
ये नई Instagram Story Camera विजिट लॉक-स्क्रीन में 1×1 ग्रिड की जगह लेती है. इसका Icon एक ‘गोल प्लस’ आकार का है. इसके डिसक्रिप्शन में लिखा है – ‘Open the Instagram Story Camera directly from your Lock Screen‘
WhatsApp लाया Search By Date फीचर , Android में आसान यूज का तरीका
अपने विवरण की तरह ही यह काम भी करता है. आपको बस इस प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है और यह सीधे आपको Story Camera इंटरफेस पर ले जाता है. अब आप चाहें तो फोटो क्लिक करें या वीडियो बनाकर कुछ भी डायरेक्ट पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा फोन की गैलरी से भी फोटो आदि चुन कर अपलोड की जा सकती है.