Instagram Pong Game: इंस्टा पर ये सीक्रेट गेम ट्रिक, ये है खेलनें का तरीका
वैसे तो इंस्टाग्राम (Instagram) का उपयोग फोटो, वीडियो या रील्स (Reels) शेयर करने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता था कि Meta के इस सोशल मीडिया ऐप पर Game भी खेल सकते हैं? Instagram ऐप में एक Hidden Pong Game खोजा गया है. भारत समेत तमाम ग्लोबल यूजर्स Instagram ऐप पर बिना किसी अतिरिक्त आवश्यकता के इमोजी (Emojis) के साथ पोंग गेम खेल सकते हैं.
यह सीक्रेट Instagram गेम ‘DM Emoji Game’ या ‘Pong Game’ के नाम से चर्चा में आ गया है. ये कुछ-कुछ ऐसा ही है जैसे Google Chrome का इन-बिल्ट T-Rex गेम, जिसे इंटरनेट बंद होने पर भी खेला जा सकता है. इंस्टाग्राम के इस नए गेम को खेलने का तरीका भी दिलचस्प है.
Instagram Hidden Pong Game – Play Guide
इंस्टाग्राम द्वारा पेश ये नया सीक्रेट पोंग गेम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को व्यस्त रखने के इरादे से लाया गया है. रील्स या पोस्ट शेयर करने या चैट करने के बाद भी आप अब ऐप पर बोर नहीं होंगे. यूजर्स सीधे इस गेम को खेल सकते हैं. गेम खेलने का तरीका ये रहा;
- इंस्टाग्राम ऐप पर किसी भी दोस्त या कॉन्टैक्ट का डायरेक्ट मैसेज (DM) ओपन करें.
- अपनी पसंद का कोई Emoji भेजे, जिसे गेम में Pong के तौर पर यूज करना चाहते हैं.
- भेजे गए Emoji पर टैप करें, और वो एक बाउन्सिंग बॉल बन जाएगा.
- मोबाइल स्क्रीन के बीचे एक स्लाइडर नजर आएगा.
- स्लाइडर की मदद से बाउन्स होती बॉल को हिट करते हुए अपना स्कोर बढ़ाए.
- हर एक हिट से स्कोर बढ़ता है. लेकिन हर 5 हिट के बाद बॉल की स्पीड बढ़ जाएगी.
PS5 में मिलेगा Indiana Jones (Great Circle) गेम, माना Microsoft?
ये तो आप समझ ही गए होंगे कि Instagram के इस Pong Game में अगर बाउन्सिंग बॉल स्लाइडर पर नहीं लगती है तो गेम खत्म हो जाएगा और स्क्रीन पर ‘Game Over’ का मैसेज लिखा आएगा. इसके बाद आप चाहें तो दोबारा एक नया गेम शुरू कर सकते हैं.