Instagram और Facebook ऐप डाउन, ऑटोमेटिक लॉगआउट हुए अकाउंट
सोशल मीडिया प्रमुख Meta के दो अहम ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) डाउन (Down) हो गए हैं. मंगलवार 5 मार्च 2024 की रात अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप से यूजर्स के अकाउंट ऑटोमेटिक लॉगआउट होना शुरू हो गए. इस आउटेज का सामना लाखों यूजर्स कर रहे हैं. खराबी मैसेंजर ऐप पर भी आई है.
फिलहाल WhatsApp ठीक ढंग से काम कर रहा है. एलन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X भी चल रहा है. इसलिए कई यूजर्स यहाँ #InstagramDown और #FacebookDown का इस्तेमाल कर अपनी परेशानी बता रहे हैं. ये तेजी से ट्रेंड भी हो रहा है.
रिपोर्ट के दौरान अब तक डाउन डिटेक्टर में 300,000 से अधिक यूजर्स शिकायत दर्ज कर चुके हैं. लग रहा है इस बार Facebook और Instagram भयंकर आउटेज का सामना कर रहे हैं.
Instagram Facebook Down
People coming to X to check if #facebookdown or not 😂 pic.twitter.com/okfstDfbGo
— Memefied (@Memefied_O) March 5, 2024
इस दौरान Facebook या Instagram ऐप ओपन करने की कोशिश करने पर अधिकतर लोगों के अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो जा रहे हैं. और अगर यूजर फिर से पासवर्ड डाल पर लॉग-इन करने की कोशिश कर रहें हैं तो ऐप पासवर्ड ही एक्सेप्ट नहीं कर रहा.
ध्यान दें, यह आउटेज की वजह से है, आप गलत पासवर्ड नहीं डाल रहे हैं. किया जा रहा, लेकिन ध्यान रखें कि ये केवल आउटेज के वजह से हो रहा है आपका पासवर्ड गलत नहीं है. अब देखना ये है कि मेटा कब तक अपने सर्वर को ठीक करता है? कुछ लोगों ने तो Instagram और Facebook ऐप के क्रैश होने पर इसके हैक होने की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
Facebook Instagram Down तो Elon Musk ने ली चुटकी
इस बीच X के मालिक Elon Musk ने Meta के ऐप्स के डाउन होने पर चुटकी लेते हुए, एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है ‘अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं, इसका मतलब है कि हमारा सर्वर ठीक तरीके से काम कर रहा है.’
If you’re reading this post, it’s because our servers are working
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024