Instagram ने लॉन्च किए ‘New Filters’, फोटो एडिट करने का नया तरीका
Instagram New Filters (2024) | दुनिया भर में फोटो और रील्स (शॉर्ट वीडियो) शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर लोकप्रिय इंस्टाग्राम ने अब अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नए फिल्टर पेश किए हैं। इन फिल्टर्स में ‘Rosey’ और ‘Hyper’ जैसे कुछ बेहतरीन मोड शामिल हैं, जो यूजर्स को फोटो एडिट करते समय बिल्कुल नए विकल्प उपलब्ध करवाते हैं।
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम हमेशा से ही लोगों के लिए फोटो या वीडियो शेयरिंग के प्राथमिक विकल्पों में शामिल रहा है। ऐसे में कंपनी नए-नए फीचर्स (फिल्टर आदि) के सहारे उपयोगकर्ताओं को लगातार कुछ नया मुहैया करवाते हुए, प्लेटफॉर्म के प्रति उनका आकर्षण बनाए रखना चाहती है।
इन नए फिल्टर का ऐलान कंपनी ने @Creator Instagram चैनल पर किया है। दिलचस्प रूप से बीतें नवंबर में भी Instagram ने नए फ़िल्टर्स का एक बड़ा बैच ऐप में जोड़ा था। और अब इन नए फिल्टर्स को भी उसी क्रम में शामिल किया गया है।
Instagram New Filters (2024) – Rosey & Hyper
जैसा हमनें पहले ही बताया, इंस्टाग्राम की ओर से साल 2024 की शुरुआत में क्रीएटर्स को तोहफे के रूप में कई नए फिल्टर्स उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनमें से सबसे खास रोजी (Rosey) और हाइपर (Hyper) नामक दो फिल्टर मानें जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन फिल्टर की खूबियों के बारे में;
- Rosey Filter: इस फिल्टर के इस्तेमाल से उपयोगकर्ता अपने फोटो में शामिल रंगो को थोड़ा अधिक बढ़ा (हाईलाइट) कर सकते हैं।
- Hyper Filter: इस हाइपर फिल्टर की मदद से उपयोगकर्ता चाहें तों अपने फोटो के रंगों को थोड़ा हल्का (डिम) कर सकते हैं। ऐसा करने से फोटो को एक हल्का वेब टेक्सचर भी मिलता है, जो इसे और अधिक दिलचस्प बना देता है।
Instagram New Filters
इसके पहले भी कंपनी ने ऐप में कई नए फिल्टर्स को जगह दी थी, जिनमें ये तमाम शामिल हैं;
- फेड (Fade)
- फेड वार्म (Fade Warm),
- फेड कूल (Fade Cool)
- सिंपल (Simple)
- सिंपल वार्म (Simple Warm)
- बूस्ट (Boost)
- बूस्ट वार्म (Boost Cool)
- ग्रेफाइट (Graphite)
- एमराल्ड (Emrald)
- कलर लीक (Colour Leak)
- जूम ब्लर (Zoom Blur)
- ग्रैनी
- ग्रिटी आदि
Instagram ला रहा AI Custom Stickers
शायद इतना काफी नहीं था, इसलिए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ‘कस्टम स्टीकर’ (Custom Sticker) नामक नए फीचर की भी पेशकश करने की योजना बना रही है। इसके तहत यूजर्स किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो या वीडियो की मदद से उसका स्टीकर बना सकते हैं और उनके पास स्टिकर को अपने नेटवर्क (दोस्तों आदि के बीच) में शेयर करने का विकल्प भी मौजूद होगा। सोशल मीडिया कंपनी की मानें तो यह कस्टम स्टीकर फीचर एक तरह के एआई मॉडल (AI Model) का इस्तेमाल करेगा।