Infosys: नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को गिफ्ट किए 240 करोड़ रुपए के शेयर
इन्फोसिस (Infosys) के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murthy) को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए हैं. नारायण मूर्ति ने अपने पोते को Infosys के 15,00,000 शेयर गिफ्ट किए हैं. यह लगभग कंपनी की 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. (Narayana Murthy gifts Infosys shares worth Rs 240 crore to grandson)
पोते को शेयर देने के बाद Infosys में अब नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40 प्रतिशत से घटकर 0.36 प्रतिशत रह गई. ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के तहत सामने आई है. लेनदेन ‘ऑफ-मार्केट’ मोड में हुआ है. Infosys फिलहाल भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है.
Narayana Murthy gifts Rs 240 crore to grandson?
कहा जा सकता है कि नारायण मूर्ति का पोता देश का सबसे कम उम्र का अरबपति बन गया है. कंपनी के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति के पास अभी भी Infosys के करीब 1.51 करोड़ शेयर हैं. फाइलिंग से पता चलता है की इस हिस्सेदारी को ट्रांसफर करने के लिए ‘ऑफ-मार्केट’ तरीके का इस्तेमाल किया गया.
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति नवंबर में ही दादा-दादी बने. उनके बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन के बेटे का नाम ही ‘एकाग्र रोहन मूर्ति’ है. गौरतलब है कि नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है. ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं.
- गिफ्ट के पहले
- नारायण मूर्ति की Infosys में हिस्सेदारी – 0.40 प्रतिशत
- गिफ्ट के बाद
- नारायण मूर्ति की Infosys में हिस्सेदारी – 0.36 प्रतिशत (~ 1.51 करोड़ शेयर)
- गिफ्ट किए गए शेयर
- एकाग्र रोहन मूर्ति को मिली Infosys में हिस्सेदारी – 0.04 प्रतिशत (15 लाख शेयर)
Infosys की शुरुआत
साल 1981 में नारायण मूर्ति ने अन्य सह-संस्थापकों के साथ Infosys की स्थापना की.
वर्ष 1981 से 2002 तक नारायण मूर्ति ही Infosys के सीईओ रहे.
इसके बाद 2002 से 2011 तक उन्होंने कंपनी के अध्यक्ष का पद संभाला.
Infosys मार्च 1999 में Nasdaq में इन-लिस्ट हुई.
वर्तमान में Infosys करीब 12 देशों में उपस्थिति रखती है.
Infosys में 3 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
ये भी पढ़ें –