PS5 में मिलेगा Indiana Jones (Great Circle) गेम, माना Microsoft?
Microsoft Xbox के अलावा मल्टी-प्लेटफॉर्म रणनीति अपनाकर Indiana Jones and the Great Circle को PlayStation 5 में भी लॉन्च कर सकती है.
Indiana Jones and the Great Circle वैसे तो लेटेस्ट Xbox एक्सक्लूसिव गेम है, लेकिन शायद इसे आप PlayStation 5 (PS5) में भी खेल पाएँ. खबर है MachineGames और Bethesda इस साल दिसंबर तक PC और Xbox में इसे लॉन्च कर सकते हैं. इसके बाद गेम का PlayStation 5 वर्जन आने में भी शायद ज्यादा समय ना लगे.
यह अकटलें The Verge की एक ताजा रिपोर्ट के बाद लगाई जा रही हैं. रिपोर्ट सूत्रों के हवाले से कहती है कि Bethesda का Indiana Jones and the Great Circle सिर्फ PC और Xbox तक ही सीमित नहीं रहने वाला. कंपनी PlayStation 5 (PS5) वर्जन भी पेश करेगी.
Overview (Table of Contents)
Indiana Jones and the Great Circle on PS5
गेम से ज्यादा इसके लॉन्च की कहानी रोमांचक होती जा रही है. शुरुआती प्लान यही था कि ‘इंडियाना जोन्स एंड ग्रेट सर्कल’ को एक मल्टीप्लेटफॉर्म गेम की तरह लॉन्च किया जाएगा.
ध्यान दीजिएगा कि Xbox मूल रूप से Microsoft का है. वहीं PlayStation Sony का. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने ZeniMax और Bethesda को ही खरीद लिया. ऐसे में डील के दौरान Microsoft ने Disney के साथ यह तय किया कि गेम को एक्सक्लूसिव रूप से Xbox कंसोल के लिए पेश किया जाएगा.
लेकिन रिपोर्ट कहती है कि Microsoft के अंदर कुछ नई योजनाओं पर विचार हो रहा है, जैसे
- Xbox Games के लिए एक नया मल्टी-प्लेटफॉर्म दृष्टिकोण भी अपनाया जाए.
- कुछ Game Title एक्सक्लूसिव रहें और कुछ को Nintendo Swtich और PS5 पर भी उपलब्ध रहें.
- Indiana Jones and the Great Circle मल्टी-प्लेटफॉर्म दृष्टिकोण के भीतर आ सकता है.
अन्य गेम भी हैं क़तार में
कहा ये भी जा रहा है कि Microsoft Sea of Thieves और Hi-Fi Rush जैसे दोनों गेम्स को भी क्रॉस-प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना सकता है. ऐसे में कंपनी कई नए गेम्स को भी प्रतिद्वंदी कंसोल्स के लिए लाती दिखाई दे सकती है.
वीडियो और मोबाइल गेम छीन सकते हैं बच्चों के सुनने की क्षमता: स्टडी
अभी तक वैसे कुछ फाइनल किए जाने की खबर नहीं है. कंपनी ने कोई ऑफिशियल बयान भी नहीं दिया है. पर रिपोर्ट कहती है कि आने वाले हफ्ते में Hi-Fi Rush के मल्टी-प्लेटफॉर्म बनाये जाने की घोषणा हो सकती है.