Telegram Ban In India: भारत में बैन होगा टेलीग्राम? जांच हुई शुरू – रिपोर्ट
India To Ban Telegram, Govt Starts Probe Over Gambling Concerns | मौजूदा समय लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) के लिए कुछ ठीक नहीं लगता। पहले फ्रांस में सीईओ Pavel Durov की गिरफ्तारी और भारत जैसे बड़े बाजार में कथित जांच (Investigation) का शुरू होना। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा टेलीग्राम (Telegram) मैसेजिंग ऐप की जांच की जा रही है, जिसमें इस पर हो रही कथित अपराधी गतिविधियों जैसे कि जबरन वसूली और जुआ (Extortion and Gambling) संबंधित सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर जांच में इस तरह की किसी भी गतिविधियों की पुष्टि होती है, तो भारत सरकार टेलीग्राम पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकती है।
इस मामले से जुड़े मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी निकलकर आई हैं। रिपोर्ट बताती है कि गृह मंत्रालय (MHA) के अंतर्गत आने वाले भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (I4C) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा टेलीग्राम (Telegram) पर पी2पी संचार (Peer-to-Peer Communications) की गहन जांच (Probe) की जा रही है। इस जांच का प्रमुख उद्देश्य टेलीग्राम पर हो रही कथित आपराधिक गतिविधियों के सच का पता लगाना है।
India To Ban Telegram?
भारत में Telegram की स्थिति
भारत में टेलीग्राम (Telegram) के लगभग 5 मिलियन (50 लाख) से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता बताए जाते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में, यह प्लेटफॉर्म अपराधी गतिविधियों का अड्डा बनता भी नजर आया है। इस पर कथित तौर पर वसूली (Extortion), जुआ (Gambling) से लेकर, पेपर लीक (Paper Leak), पाइरेसी उल्लंघन वाले कंटेंट जैसे मूवी आदि की शेयरिंग के माध्यम बनने के भी आरोप लगते रहे हैं।
Telegram और Paper Leak
टेलीग्राम (Telegram) हाल ही में यूजीसी-नीट (UGC-NET) के पेपर लीक (Paper Leak) विवाद के चलते भी सुर्खियों में आया था। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होकर टेलीग्राम पर ही व्यापक रूप से शेयर किए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां प्रश्नपत्र को ₹5,000 से ₹10,000 तक में बेचा जा रहा था।
IT Rules – India To Ban Telegram?
हालांकि, टेलीग्राम (Telegram) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (IT Rules) का पालन करता है, लेकिन इसका भारत में कोई कार्यालय न होने के कारण जांच में कठिनाई होती है। आईटी नियमों के अनुसार, टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को एक नोडल अधिकारी और मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य है, लेकिन स्थानीय कार्यालय न होने के कारण जांचकर्ताओं को उपयोगकर्ता डेटा प्राप्त करने में समस्या आ सकती है।
India में Ban होगा Telegram?
इतना तय है कि अगर Telegram के ख़िलाफ भारत सरकार की जांच की बात सच है तो एक बार जांच पूरी होने के बाद ही आगे की स्थिति तय हो सकेगी। जांच के परिणाम ही निर्धारित करेंगे कि टेलीग्राम पर प्रतिबंध (Telegram Ban In India) लगाया जाएगा या नहीं? जांच के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि प्लेटफॉर्म पर किस तरह की गतिविधियां हो रही हैं और क्या वे भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं।
Pavel Durov Arrest
शनिवार, 24 अगस्त को ही Telegram के 39 वर्षीय संस्थापक और सीईओ पावेल दुरोव (CEO Pavel Durov) को पेरिस (फ्रांस) में गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि उन्हें इस बात के लिए हिरासत में लिया गया कि टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में असमर्थ रहा। यह गिरफ्तारी टेलीग्राम की मॉडरेशन नीतियों (Moderation Policies) को लेकर की गई थी, जो कि संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में विफल रही।
Telegram का Response
टेलीग्राम ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके संस्थापक पावेल दुरोव के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, और वह अक्सर यूरोप में यात्रा करते रहते हैं। कंपनी का कहना है कि उनके प्लेटफार्म का दुरुपयोग होने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है। हालांकि भारत में जांच शुरू होने की खबरों को लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
ऐसे समय में भारत में भी Telegram के ख़िलाफ जांच शुरू होना कंपनी के लिए तमाम अन्य मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है। सरकार के लिए साइबर सुरक्षा (Cyber Security) को मजबूत करना और डिजिटल स्वरूप में हो रहीं आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाना एक बड़ी प्राथमिकता है। ऐसे में अगर जांच में टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि होती है, तो इस पर प्रतिबंध लगाना शायद कोई हैरानी भरा कदम न हो। भारत पहले ही अन्य तमाम कारणों के चलते तमाम लोकप्रिय ऐप्स जैसे TikTok, WeChat, PUBG आदि को बैन कर चुका है।
ये भी पढ़ें:
Purav Jha – The ‘AI Man’, But Why?
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा, लड़कियां घर-बैठे मोबाइल से ₹10 हजार तक कमा सकेंगीं अगर