[Day 3]: यूपी पीसीएस प्री एग्जाम 2024 – प्रधानमंत्री सूर्योदय, जल जीवन मिशन, 15वां ब्रिक्स सम्मेलन
उत्तर प्रदेश पब्लिश सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2024 और सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख नजदीक आ गई हैं। ऐसे में हम रोज़ आपके लिए कुछ अहम टॉपिक्स (PCS 2024 Important Topics) लेकर आते हैं, जो इन प्रारंभिक परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।
आज तीसरे दिन हम देखनें जा रहे हैं इन टॉपिक्स के बारे में (UP PCS 2024 Important Topics);
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
- जल जीवन मिशन
- 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की = [22 जनवरी 2024] को
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य है = [एक करोड़ से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करना तथा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना]
जल जीवन मिशन योजना
- जल जीवन मिशन की शुरुआत की = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
- जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया= 15 अगस्त 2019 को
- जल जीवन मिशन का उद्देश्य है = [ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को घर घर पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराना]
- जल जीवन मिशन के लक्ष्य के प्राप्त करने के लिए लक्षित वर्ष है = [2024]
- जल जीवन मिशन का स्लोगन है = [हर घर नल से जल]
- जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण को नल से पानी प्रदान करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य है = [उत्तर प्रदेश]
15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नए देशों की संख्या = [6 (अर्जेंटीना,सऊदी अरब,यूएई,मिस्र, इथियोपिया और ईरान)]
- 2023 में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन का संस्करण था = [15वां]
- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन इस देश में किया गया = [जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका]
- 2023 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की थीम है = [ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक रूप से त्वरित विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी]
- ब्रिक्स दुनिया की लगभग कितने प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करता है = [42%]
- ब्रिक्स की स्थापना हुई = [2009]
- ब्रिक्स बैंक की स्थापना हुई = [15 जुलाई 2014] को
- न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष है = [डिल्मा रूसेफ]
- आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 इस देश में आयोजित होगा = [रूस] में