IIT से Free B.Tech करेगी छात्रा, जेईई क्रैक करके भी बकरी चराने को थी मजबूर
हाल में सामने आई तेलंगाना की छात्रा मधुलता बदावथ (Madhulatha Badevath) की सफलता और संघर्ष की कहानी हर किसी को प्रेरित कर रही है। आर्थिक तंगी और परिवार की मुश्किलों के बावजूद, मधुलता ने IIT पटना में बीटेक की पढ़ाई करने का सपना साकार किया है। आइए जानते हैं मधुलता की प्रेरणादायक यात्रा, IIT पटना द्वारा की गई मदद (IIT Patna Free B.Tech) और तेलंगाना सरकार की भूमिका के बारे में विस्तार से!
IIT Patna Free B.Tech – Madhulatha Badevath’s Story
मधुलता की संघर्षपूर्ण यात्रा
मधुलता बदावथ, तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला गांव की निवासी हैं। एक गरीब आदिवासी परिवार से होने के कारण, उन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए बकरियां चराना शुरू किया। इसके बावजूद, मधुलता ने इस साल जेईई एडवांस में अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी में 824वीं रैंक हासिल करते हुए आईआईटी पटना में सीट हासिल की।
IIT पटना में मधुलता को इंजीनियरिंग फिजिक्स में बी.टेक (B.Tech In Engineering Physics) ब्रांच में जगह मिली। लेकिन आर्थिक संकट के कारण, वह दाखिला लेने में असमर्थ थीं। दरअसल उनका परिवार ट्यूशन और अन्य खर्चों के लिए जरूरी ₹2.5 लाख नहीं जुटा सका। 27 जुलाई को फीस भुगतान की आखिरी तारीख नजदीक आता देख परिवार भी चिंतित था/
खेतीबाड़ी का काम करने वाले मधुलता के पिता पनी बेटी द्वारा एडमिशन सिक्योर करने के बाद महज ₹17,500 का ही भुगतान कर सके। घर के आर्थिक संकट का आलम ये है कि खुद मधुलता को परिवार के भरण-पोषण हेतु गांव में बकरियां चरानी पड़ती हैं।
मुख्यमंत्री ने की मदद
लेकिन यह मामला पता चलने पर ‘ट्राइबल वेलफेयर जूनियर कॉलेज’ की फैकल्टी ने मदद की अपील की। यह वही कॉलेज है जहां से मधुलता ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी।
मधुलता की कहानी खुद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी तक पहुँची और उन्होंने स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग ने मधुलता को ₹2,51,831 की वित्तीय सहायता प्रदान की। इसमें से ₹1 लाख ट्यूशन फीस के रूप में माफ किए गए हैं, जबकि बाकी ₹1,51,831 विभिन्न खर्चों के लिए प्रदान किए गए हैं।
IIT Patna Free B.Tech – नहीं लगेगी फीस
इस बीच सीट आवंटित होने के बाद भी आर्थिक तंगी के चलते दाख़िला न ले पाने की बात सामने आने पर IIT पटना ने एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाते हुए, बच्ची की फीस माफ करने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आईआईटी पटना ने मधुलता को फ्री में बीटेक कराने का निर्णय लिया है।
IIT पटना के निदेशक प्रोफेसर टी.एन. सिंह के मुताबिक, संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्राओं की मदद करता रहा है। और अब संस्थान ने मधुलता के बीटेक 2024 प्रोग्राम एमिन एडमिशन व पूरी शिक्षा का खर्च उठाने का फैसला किया है। इसमें पढ़ाई, आवास और मेस सुविधाओं सहित सभी आवश्यक खर्च शामिल हैं। इस निर्णय से मधुलता को बड़ी राहत मिली है और वह अब अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।
मधुलता की सफलता की कहानी: एक नजर में
विवरण | मूल्य |
---|---|
छात्रा का नाम | मधुलता बदावथ |
गांव | राजन्ना सिरसिला, तेलंगाना |
आईआईटी में प्रवेश | IIT पटना |
जेईई एडवांस्ड रैंक | 824 (एसटी कैटेगरी) |
FAQs
मधुलता को IIT पटना में मुफ्त बीटेक की पढ़ाई कैसे मिली?
IIT पटना ने मधुलता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने का निर्णय लिया। इसमें पढ़ाई, आवास और मेस की सभी सुविधाएं शामिल हैं।
तेलंगाना सरकार ने मधुलता को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की?
तेलंगाना सरकार ने मधुलता को कुल ₹2,51,831 की वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिसमें से 1 लाख रुपये ट्यूशन फीस के रूप में माफ किए गए हैं और बाकी के पैसे अन्य खर्चों के लिए दिए गए हैं।
मधुलता का भविष्य?
मधुलता के पास अब IIT पटना में बीटेक की पढ़ाई करने का पूरा अवसर है। वह अपनी मेहनत और लगन से एकेडमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की योजना बना रही हैं।
ALSO READ: सब्जी बेचने वाली महिला का बेटा बना CA, भावुक माँ का वीडियो वायरल