OpenAI Sora कैसे करता है काम? टेक्स्ट से वीडियो बनाने का तरीका
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने Sora नाम से एक नया एआई मॉडल लॉन्च किया है. ओपन एआई के Sora एआई मॉडल की मदद से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर 1 मिनट का एचडी वीडियो बना सकते हैं. आपको टेक्स्ट एंटर करना होगा और ये टूल आपके द्वारा टेक्स्ट में दिए गए विवरण के आधार पर वीडियो तैयार कर देगा.
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि Sora टूल इनपुट टेक्स्ट के आधार पर विभिन्न कैरेक्टरर्स, स्पीड, टॉपिक और बैकग्राउंड वाले वीडियो जनरेट करने की क्षमता रखता है. आमतौर पर कठिन समझे जाने वाले दृश्य को भी ये तैयार कर सकता है.
OpenAI Sora Video Making Tutorial – Overview
Topic Name | How to use OpenAI Sora for making text-to-video (Hindi) |
Sora AI Link | Sora AI Tool (openai.com/sora) |
What is the use? | Convert Text Prompt Into Video |
Topic 1 | Use Sora AI Tool |
Topic 2 | Sora Availability (Who Can Use) |
Topic 3 | Sora Video Making Example |
Full Details Given Below |
Use OpenAI Sora for making Text-To-Video
OpenAI के इस नए Sora टूल का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार किया जा सकता है;
- सबसे पहले Sora की वेबसाइट ‘openai.com/sora‘ पर जाना होगा.
- ऊपर दांए ओर ‘Log in‘ का विकल्प दिखेगा.
- लॉग-इन पर क्लिक करके, प्रक्रिया पूरी कर लें.
- चुनिंदा यूजर्स को यूज करने का एक्सेस मिलेगा.
- अगर आप उनमें से एक हैं, तो ‘Enter Text Prompt’ का बॉक्स नजर आएगा.
- जैसा वीडियो चाहिए, उसका टेक्स्ट प्रॉम्प्ट एंटर करें.
- Sora प्लेटफ़ॉर्म पर ‘generating video..‘ लिखा दिखेगा.
- अब जेनरेट हुए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
Sora AI Tool – Availability
क्या OpenAI का Sora वीडियो मेकिंग टूल सभी के लिए उपलब्ध है? नहीं!, अभी इसे सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. इसमें कुछ रिसर्चर्स, शिक्षाविद जैसों के छोटे ग्रुप शामिल हैं. कह सकते हैं कि अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है. फिलहाल सामान्य यूजर्स Sora का उपयोग नहीं कर सकतें.
चुनिंदा लोगों को Sora टूल उपलब्ध करवा कर ओपन एआई पहले इसकी क्षमताओं, खामियों और संभावित दुरुपयोग जैसी चीजों का आंकलन करना चाहेगी. इन टेस्टर्स से मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी टूल में उचित बदलाव करते हुए (अगर जरूरत पड़ी तो!) इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी.
OpenAI Sora Video Making Example
OpenAI ने इसको बनाने के तरीके का एक उदाहरण भी शेयर किया है, जो कुछ ऐसे हैं;
Example Prompt: “Beautiful, snowy Tokyo city is bustling. The camera moves through the bustling city street, following several people enjoying the beautiful snowy weather and shopping at nearby stalls. Gorgeous sakura petals are flying through the wind along with snowflakes.”
ऊपर दिया गया टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इनपुट करने पर जो वीडियो आपको मिलता है, वो OpenAI ने शेयर भी किया है. 👇
Introducing Sora, our text-to-video model.
Sora can create videos of up to 60 seconds featuring highly detailed scenes, complex camera motion, and multiple characters with vibrant emotions. https://t.co/7j2JN27M3W
Prompt: “Beautiful, snowy… pic.twitter.com/ruTEWn87vf
— OpenAI (@OpenAI) February 15, 2024