Kia Lease: ₹30,000 प्रति माह से कम की लीज पर Sonet, Seltos व Carens
अगर आप भी शौक या जरूरत के लिहाज से सिर्फ कुछ महीनों के लिए एक कार लेने का मन बना रहे हैं तो अब KIA ने आपका काम आसान करने की कोशिश की है। भारत में कार निर्माता ब्रांड KIA Motors ने अपनी लीज सर्विस – Kia Lease को लॉन्च कर दी है। इस किआ लीज प्रोग्राम के तहत आप बिना डाउन पेमेंट के किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस (Lease Kia Seltos, Sonet and Carens In India, Know Full Process) के मालिक बन सकते हैं।
KIA Lease प्रोग्राम के साथ ग्राहक 24 से 60 महीनों के लिए Seltos, Sonet और Carens कार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको लीज अवधि और चयनित मॉडल के आधार पर ₹21,900 से लेकर ₹28,800 प्रति माह किया भुगतान करना होगा।
Lease Kia Seltos Sonet Carens In India, Know The Process:
Kia Lease सर्विस के लिए कंपनी ने Orix के साथ साझेदारी की है। Kia लीज के हिस्से के रूप में कंपनी Sonet, Seltos और Carens के लिए मासिक सदस्यता प्लान लेकर आई है। Kia के नए लीजिंग प्रोग्राम में ग्राहकों को किसी प्रकार का कोई प्रारंभिक भुगतान या डाउन पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती।
Kia कार लीज करने का तरीका
लीज की अवधि: 24 से 60 महीना
लीज की सुविधा उपलब्ध: फिलहाल Kia ने इस लीज सर्विस को भारत के चुनिंदा शहरों में ही लॉन्च किया है, जिसमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे शामिल हैं।
लीज की मासिक कीमतें (Min.):
- Sonet – ₹21,900
- Seltos – ₹28,900
- Carens – ₹28,800
लीज में रखरखाव लागत (Maintenance Cost) और बीमा नवीनीकरण (Insurance Costs) जैसी लागत भी शामिल हैं, जिसका मतलब यह है कि इन खर्चों का ग्राहक पर अलग से कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
इतना ही नहीं बल्कि Kia Lease सर्विस के तहत विभिन्न ड्राइविंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, अलग-अलग माइलेज का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा। बता दें ग्राहक चाहें तो लीज अवधि के अंत में या तो कार लौटा सकते हैं, लीज को रिन्यू कर सकते हैं या फिर Kia के चुनिंदा नए मॉडल में अपग्रेड भी कर सकते हैं।
भारत में पहले से है लीज का चलन
भारत में यह पहली बार नहीं है जब किसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने लीज सर्विस की पेशकश शूरू की हो। असल में किआ इंडिया (Kia India) से पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), होंडा (Honda), स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) जैसी कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां लीजिंग सर्विस पेश करती आ रही हैं।
इतना ही नहीं बल्कि लीज सर्विस प्रदाताओं में महंगी कार ब्रांड्स जैसे मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) औरबीएमडबल्यू (BMW) आदि भी शामिल हैं, जो कम लागत पर ग्राहकों को लग्जरी कार्स का अनुभव ले सकनें में मदद करती हैं। ऐसे में KIA का भी इस सर्विस सेगमेंट में कदम रखना, भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों के लीजिंग सर्विस को लेकर बढ़ते रुझान को दर्शाता है।