H&M की सीईओ हेलेना हेल्मर्सन का इस्तीफा, कहा ‘दबाव वाला पद’, डैनियल एर्वर को कमान
H&M की सीईओ Helena Helmersson ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको बताया ‘दबाव वाला पद’, कंपनी ने Daniel Ervér को तत्काल प्रभाव से कमान सौंप दी है।
मशहूर फैशन ब्रांड एच एंड एम की सीईओ हेलेना हेल्मर्सन ने अपने पद से इस्तीफा (H&M CEO Helena Helmersson Resigns) दे दिया है। उनके इस कदम ने सबकों हैरान कर दिया। हेलेना ने इसका ऐलान 31 जनवरी को किया। कंपनी ने देर ना करते हुए डैनियल एर्वर (Daniel Ervér) को तत्काल प्रभाव से नया सीईओ बनाया है।
हेलेना के ऐलान के बाद H&M के शेयरों में 10% तक की गिरावट दर्ज की गई। निवेशक पहले ही कंपनी के प्रदर्शन को लेकर चिन्तित रहे हैं और सीईओ के इस्तीफे के बाद मानों कंपनी के लिहाज से शेयर बाजार में भी चिंताएं बढ़ गई हैं।
हेलेना हेल्मर्सन ने H&M के सीईओ पद से ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब कंपनी फैशन रिटेल बाजार में तमाम चुनौतियों से घिरी हुई है। कंपनी अपने प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा करने में भी जूझती नजर आ रही है। खबर है कि बाजार हिस्सेदारी के मामले में तेजी से बढ़ते ऑनलाइन दिग्गज Shein ने H&M को पीछे छोड़ दिया है।
Overview (Table of Contents)
H&M CEO Helena Helmersson Resigns
असल में H&M के हालिया बिक्री आँकड़े अच्छे नहीं रहे। पिछले साल से तुलना करने पर हाल के महीनों यानी दिसंबर और जनवरी में कंपनी की बिक्री में 4% की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट ऐसे समय आई जब दिसंबर में सामान्य रूप से क्रिसमस व नववर्ष के आगमन के कारण खरीदारी में उछाल देखा जाता है। लेकिन ऐसा लगता है कंपनी इस मौके को भुना नहीं पाई।
Helena Helmersson ने कहा ‘दबाव वाला पद’
अपने इस्तीके को लेकर हेलेना हेल्मर्सन H&M के सीईओ के औहदे को ‘दबाव वाला पद’ बताया। ऐसे में इस पद पर बने रहने के लिए अब उनमें पर्याप्त एनर्जी नहीं है। यह बात रॉयटर्स की रिपोर्ट में पत्रकारों द्वारा हेलेना की बातचीत के हवाले से सामने आई।
बतौर सीईओ हेल्मर्सन ने H&M में चार साल तक जिम्मेदारी संभाली। उनकी जगह अब कंपनी ने 18 साल के अनुभवी डैनियल एर्वेर को यह पद दिया है। H&M ब्रांड के प्रमुख के तौर पर डैनियल एर्वेर ने दिसंबर में इस भूमिका के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद 31 जनवरी को कंपनी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
लेकिन शीर्ष नेतृत्व के बदलाव के बाद क्या दुनिया के दूसरे सबसे बड़े लिस्टेड फैशन रिटेलर H&M के लिए हालातों में सुधार होगा, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल कंपनी Zara और बजट कीमतों पर फास्ट-फैशन की पेशकश करने वाले Shein जैसे प्रतिद्वंद्वियों से लगातार पिछड़ता जा रहा है। वहीं इन दोनों प्रतिद्वंदियों ने हाल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, वृद्धि दर्ज की है।