Hardik Pandya और Natasa Stankovic का तलाक, Agastya पर ये कहा?
Hardik Pandya and Natasa Stankovic Announce Divorce, plan to co-parent Agastya
मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच ने अपने तलाक (Hardik Pandya and Natasa Stankovic Announce Divorce) की खबर की पुष्टी कर दी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। हार्दिक और नताशा की शादी 31 मई 2020 को हुई थी, लेकिन चार साल बाद अब वे अलग होने का फैसला ले चुके हैं।
Hardik Natasa Divorce – तलाक की पुष्टि
हार्दिक और नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “नताशा और मैंने चार साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हमने इस रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ लगा दिया। लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल फैसला था। हमने साथ में खुशी के पल बिताए, एकदूसरे के सम्मान का ख्याल रखा, साथ एंजॉय किया और एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े।”
बेटे अगस्त्य की परवरिश
दोनों ने अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश को लेकर भी प्लान साझा किया। उन्होंने कहा, “हम अगस्त्य को पाकर खुशकिस्मत हैं। वह हमारी जिंदगी का आधार बना रहेगा। हम दोनों मिलकर उसकी परवरिश करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले। इसके लिए हम जो कर सकेंगे, वह सब करेंगे। उम्मीद है कि हमें आपका सपोर्ट मिलेगा और आप इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी को समझ सकेंगे।”
View this post on Instagram
हार्दिक और नताशा की प्रेम कहानी
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविच की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। दोनों ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी और कोविड काल में 31 मई 2020 को शादी रचाई। 30 जुलाई 2020 को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। 14 फरवरी 2023 को हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में दूसरी बार ग्रैंड वेडिंग की थी।
नताशा का बॉलीवुड करियर
सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविच 2012 में भारत आई थीं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में एक आइटम सॉन्ग किया। इसके बाद वह बिग बॉस 8 और नच बलिए जैसे शोज में भी नजर आईं।
हार्दिक और नताशा के फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली है, लेकिन दोनों ने यह फैसला आपसी सहमति से लिया है और अपने बेटे की परवरिश को प्राथमिकता देने की बात कही है। दोनों के प्रशंसक उनकी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ALSO READ: जॉब के लिए टी-शर्ट पर छपवाया Resume