World Biggest Snake: मिला दुनिया का सबसे बड़ा सांप, ग्रीन एनाकोंडा [WATCH]
कहते हैं अमेजन की जंगलों में कई राज छिपे हैं. ये इंसानों को हैरान कर सकते हैं. अमेजन रेनफॉरेस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा सांप (World Biggest Snake) मिला है. इसे नॉर्दन ग्रीन एनाकोंडा (Eunectes akayima) कहा जा रहा है. ये सांप करीब 26 फीट लंबा है और इसका सिर किसी सामान्य इंसान से भी अधिक बड़ा है. अनुमान के अनुसार, इस नॉर्दन ग्रीन एनाकोंडा का वजन 200 किलोग्राम (~ 440 lbs) से ज्यादा है.
इस विशालकाय सांप या नॉर्दन ग्रीन एनाकोंडा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से इसके आकार का अंदाजा लगता है. वीडियो को देखकर आपकी आंखे भी खुली रह जाएंगी
World Biggest Snake – Northern Green Anaconda [WATCH]
बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक इक्वाडोर में Nat Geo की एक आगामी टीवी सीरीज – पोल टू पोल के लिए शूट कर रहे थे. तभी उनका सामना इस 26 फीट लंबे और 200 किलोग्राम वजनी सांप से हुआ.
एमडीपीआई डायवर्सिटी जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने एकत्र किए गए रक्त और ऊतकों के नमूनों की जांच के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि ये विशाल एनाकोंडा एक पूरी तरह से नई प्रजाति का था. इस वीडियो में 40 साल के डच जीव वैज्ञानिक को इस बेहद बड़े ग्रीन एनाकोंडा के बगल में गहराई पर तैरते देखा जा सकता है.
- प्रजाति का नाम – नॉर्दन ग्रीन एनाकोंडा (Eunectes akayima)
- स्थान – ईक्वाडोर (अमेजन रेनफॉरेस्ट)
- लंबाई – 26 फीट
- वजन – 200 किलोग्राम (~ 440 lbs)
- आकार – सिर इंसान के बराबर
The world's largest snake has been discovered in the Amazon Rainforest: The Northern Green Anaconda measures 26 feet long and weighs 440 lbs – and its head is the same size as a human's. pic.twitter.com/XlaDk0qVYt
— Denn Dunham (@DennD68) February 21, 2024
वासी कई वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया में ग्रीन एनाकोंडा की अन्य भी तमाम प्रजातियां मौजूद हो सकती हैं. लेकिन काफी हद तक उनकी बनावट की समानता के चलते, शायद अभी तक इस दिशा में व्यापक खोज नहीं हुई है.
UP Police Paper Leak: विधायक डॉ रागिनी ने पेपर लीक को लेकर सीएम को लिखा पत्र
अब तक जब भी दुनिया के सबसे बड़े सांप का जिक्र होता था, तो इसमें एक ज्ञात प्रजाति रेटिकुलेटेड अजगर का नाम सामने आता था. इसकी औसत लंबाई 20 फीट 5 इंच तक बताई जाती रही है.