Greater Noida: गौर सिटी के पास ढाबे समेत कुछ दुकानों में लगी भयंकर आग
ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी 4 के पास ढाबे समेत कुछ दुकानें भीषण आग की चपेट में.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में भीषण आग लग गई है. प्राथमिक सूचना के अनुरूप गौर सिटी 4 मूर्ति चक्कर के पास एक ढाबे (Greater Noida Fire Breaks Out Near Gaur City Shop / Dhaba) में आग लग गई. ये आग देखते ही देखते आसपास की कुछ दुकानों तक भी फैल गई. इलाके में काला धुआं फैल गया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखनें को मिली.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में बनी गौर सिटी के पास स्थित ढाबे में लगी भीषण आग की चपेट में आसपास की 5 से 6 दुकानें आ गई. फिलहाल घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम और गाड़ियां पहुंच चुकी हैं.
Overview (Table of Contents)
Greater Noida Fire Breaks Out Near Gaur City Shop / Dhaba [WATCH]
कहा जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सिटी 4 में शेरे पंजाब नामक ढाबे से आग की शुरुआत हुई. जब किसी ने इस आग को देखा तो इसकी सूचना दी गई और मौके पर तमाम लोग व दमकल की टीमें पहुंची.
#WATCH | Uttar Pradesh | A massive fire breaks out in a few dhabas in Bisrakh Police station area of Greater Noida due to short circuit. Eight fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. Details awaited.
(Video Source: District Fire Officer) pic.twitter.com/X1jTaELXRw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2024
अब तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. पर सड़क पर मौजूद कुछ लोगों ने इस भीषण आग की घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में पोस्ट किया. फिलहाल आग के पीछे के कारण व अन्य विस्तृत ब्यौरे का इंतजार किया जा रहा है.
कुछ दिन पहले ही गौर सिटी 16th एवेन्यू में एक फ्लैट में आग लग गई थी. इसकी चपेट में उसके ऊपर स्थित एक अन्य फ्लैट भी आग गया था. इसके बाद कहा गया कि दमकल विभाग ने हाईराइज सोसायटी में आगजनी आदि की रोकथाम के लिए फायर ऑडिट की शुरुआत की है. यह 11 मार्च से शुरू हुआ, जो लगभग 15 दिनों तक चलेगा.
इस अभियान में विभाग तमाम बिल्डिंग की जांच करेगा कि क्या वहां आगजनी जैसी स्थिति से निपटने के पूर्ण उपाय हैं? किसी प्रकार की कमी या चूक मिलने पर सोसायटी को नोटिस भी दी जा सकती है.
UPDATE – वजह आई सामने!
एएनआई द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में कुछ ढाबों में शॉर्ट सर्किट के कारण यह भीषण आग लगी. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद रहीं.
#WATCH | Uttar Pradesh | A massive fire breaks out in a few dhabas in Bisrakh Police Station area of Greater Noida due to a short circuit. Eight fire tenders are present at the spot. Firefighting operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/1kzQQYAQbQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2024