18 OTT, 19 वेबसाइट व 10 ऐप हुए बैन, भारत सरकार का सख्त निर्णय
सरकार ने ‘Vulgar & Obscene’ कंटेंट के चलते 18 ओटीटी पर लगाया बैन.
भारत सरकार ने देश में 18 ओटीटी प्लेटफॉर्मो, 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स समेत कुछ सोशल मीडिया हैंडल को बैन कर दिया है. इसके पीछे अश्लील कंटेंट पोस्ट करना मुख्य कारण बताया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कथित रूप से अश्लील पोस्ट को लेकर इन प्लेटफार्मों को कई बार चेतावनी भी दी थी. पर सरकार के निर्देशों को न मानने के चलते यह प्रतिबंध (Govt bans 18 OTT) लगाया गया है.
ये बैन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) की ओर से लगाया गया है. इन प्लेटफॉर्म से जुड़े लगभग 50 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट भी देश में बैन कर दिए गए हैं. यह निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया.
Overview (Table of Contents)
Govt bans 18 OTT platforms
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बार-बार ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ की आड़ में अश्लीलता परोसने की प्रथा रोकने की बात कहता रहा है. लेकिन ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म कथित रूप से इस निर्देश को नज़रंदाज कर रहे थे. ऐसे में अब अश्लील कंटेंट दिखाने के चलते 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया.
लेकिन इसके साथ ही इंटरनेट पर अन्य माध्यमों पर भी कार्यवाई हुई है. जैसे 19 वेबसाइट और 10 ऐप्स भी ब्लॉक किए गए. इनमें से 7 ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थे, जबकि 3 Apple के ऐप स्टोर पर थे. यूजर्स के लिए इन ऐप्स, वेबसाइटों और ओटीटी के एक्सेस ब्लॉक कर दिए गए हैं.
बैन हुए ओटीटी प्लेटफार्मों की लिस्ट :
- Dreams Films
- Voovi
- Yessma
- Uncut Adda
- Rabbit
- Xtramood
- Nuefliks
- MoodX
- Mojflix
- Hot Shots VIP
- Fugi
- Chikooflix
- Prime Play
- Tri Flicks
- X Prime
- Neon X VIP
- Besharams
- Hunters
क्यों ये बैन का फैसला है अहम?
भारत में बैन किए गए इन ओटीटी ऐप्स में से एक के 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं. दो ओटीटी ऐप ऐसे हैं जिनके प्ले स्टोर पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड हैं. कई ऐसे ओटीटी प्लेटफार्म मिले, जो दर्शकों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर आकर्षित करने का प्रयास करते हैं. इसके लिए वह वीडियो ट्रेलर, विशिष्ट दृश्यों और बाहरी लिंक को यूज़ करते हैं. ये सभी बड़े पैमानें पर सोशल मीडिया की मदद भी लेते हैं.
ये भी पढ़ें –