गूगल एआई सर्च फीचर के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे: रिपोर्ट
टेक्नोलॉजी: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल (Google) अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स के लिए पैसे चार्ज करने का मन बना रहा है। मतलब ये कि अगर यूजर्स को गूगल (Google) की एआई संचालित ‘प्रीमियम’ सुविधाओं (AI Search Fees) का लाभ उठाना है तो पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। अगर यह सच साबित होता है तो यह कंपनी में पहला ऐसा उदाहरण बनेगा।
ये फीस खासतौर पर गूगल के AI पॉवर्ड सर्च पर लग सकती है, जिसके भारत के भीतर अगस्त 2023 में पेश किया गया था। ये खुलासा फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित के खबर में गूगल प्लानिंग टीम से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया गया है।
Google To Charge Fees For AI Search Feature?
गूगल पर स्वामित्व रखने वाली अल्फाबेट कंपनी का इरादा Google AI Powered Search पर प्रीमियम सुविधाओं के लिए शुल्क लेने का है। भविष्य में एआई सर्च का बाजार तेजी से बढ़ने की संभावना है और गूगल लगभग-लगभग दुनिया भर में एकलौता बड़ा सर्च इंजन है। ऐसे में कंपनी एआई सर्च को भी राजस्व कमाने का एक नया जरिया आसानी से बना सकती है।
अगर रिपोर्ट की मानें तो गूगल कई विकल्पों पर मंथन पर रही है। इसमें प्रीमियम मेंबरशिप सर्विसेज जैसी चीजें भी शामिल हैं। इसके तहत गूगल एआई-पावर्ड सर्च फीचर को जोड़ा जा सकता है। वैसे तो Google ने अपने AI टूल Gemini को पहले ही Gmail और Docs सेवाओं में जोड़ रखा है।
ये भी साफ कर दें दी सर्च के लिए पैसे लेने का ये मतलब नहीं है कि यह कोई विज्ञापन-मुक्त ऑनलाइन सर्च सुविधा होगी। माना जा रहा है कि गूगल विज्ञापन-मुक्त सर्च एक्सपीरिएंस के बजाए एडवांस AI सर्च रिजल्ट के लिए पैसे लेगा। इस कोशिश के तहत कंपनी अपने सब्सक्रिप्शन पेशकश के विस्तार के लिए नई प्रीमियम सेवाओं को बनाने और शामिल करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाने का प्रयास करेगी।
क्या गूगल सर्च के लगेंगे पैसे?
ये तो स्पष्ट है कि गूगल की पारंपरिक सर्च इंजन सुविधा पहले जैसे हमेशा की तरह फ्री ही रहने वाली है। नॉर्मल सर्च के लिए गूगल अभी भी पूरी तरह नि:शुल्क है और आगे भी रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: