Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi कई ऐप Google Play Store से गायब
Google ने Play Store से KukuFm, Stage OTT, ALT Balaji, Shaadi.com, Bharat Matrimony समेत कई ऐप हटा दिए हैं.
Google ने भारत में एक बड़े एक्शन एक तहत 10 ऐप Play Store से हटा दिए हैं. ये ऐप काफी फेमस कंपनियों (Google Remove KuKu FM) के हैं. प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स की लिस्ट में Bharat Matrimony, Naukri, Shaadi, KukuFm, Stage OTT, 99 Acres, ALT Balaji जैसे बड़े नाम शामिल हैं. Google के मुताबिक इन ऐप्स में कंपनी की बिलिंग पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया.
Overview (Table of Contents)
Google Play Store से हटाए गए Apps की लिस्ट
बिलिंग पॉलिसी को न मनाने की कथित वजह के कारण Google द्वारा Play Store से हटाए गए भारतीय ऐप की लिस्ट कुछ इस प्रकार है;
- Kuku FM
- Bharat Matrimony
- 99 Acres
- ALT Balaji
- Shaadi
- Stage OTT
- Naukri
- Quack-Quack
- Truly Madly
शुरू में सामने आया था कि कुल 10 ऐप पर एक्शन लेते हुए Google ने Play Store से इन्हें हटाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है.
Google Remove KuKu FM ALT Balaji Shaadi from Play Store
Google का पक्ष: विवाद का कारण
अमेरिकी तकनीकी कंपनी Google ने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है. इसमें कहा गया कि वर्तमान में दो लाख से अधिक भारतीय डेवलपर्स गूगल प्ले-स्टोर को यूज करते हैं. यहाँ यूज करने से मतलब ये है कि उनके ऐप कंपनी के प्ले-स्टोर पर पब्लिश हो रखे हैं.
Google ने अपने प्ले-स्टोर के लिए एक बिलिंग पॉलिसी लागू की. ये पूरा विवाद इसी के इर्द-गिर्द सिमटा हुआ है. इस बिलिंग पॉलिसी के चलते जब भी डेवलपर इन-ऐप डिजिटल बिक्री करता है तो उसे Google को एक सर्विस फीस देनी होती है. कंपनी के मुताबिक कुछ डेवलपर्स इस पॉलिसी को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. ऐसे में उन्हें पॉलिसी का पालन करने के लिए पर्याप्त समय (लगभग 3 साल) भी दिया गया.
मामला भारत के सुप्रीम कोर्ट में भी गया. कुछ डेवलपर्स का कहना था कि पॉलिसी के मुद्दे पर Play Store से ऐप हटाए जाने से Google को रोका जाए. लेकिन 9 फरवरी 2024 को अदालत ने इस विषय में दखल देने से मना कर दिया. और अब गूगल ने ये एक्शन लिया है.
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाका, कई घायल
Shaadi.Com का पक्ष
अनुपम मित्तल, शादी डॉट कॉम के फाउंडर, ने एक्स पर लिखा कि इस मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है. इसके बाद भी यह कार्यवाई की गई. उन्होंने Google को नई डिजिटल ईस्ट इंडिया कंपनी करार दिया. और सर्विस फीस को नया लगान बता डाला.
उनके शब्दों में;
“आज भारत इंटरनेट के लिए काला दिन है. Google ने अपने ऐप स्टोर से प्रमुख ऐप्स को हटा दिया है. उनके झूठे दावों और दुस्साहस से पता चलता है कि भारत के प्रति कंपनी बहुत कम सम्मान रखती है.”
Google deletes BharatMatrimony, Naukri, Shaadi, 99acres, KukuFm, Stage and many others apps from play store.
It is a dark day for Indian digital startups Today Google deleted popular Indian apps from the play store citing Google play billing system (GBPS). This includes most…
— Prafull Billore (@pbillore141) March 2, 2024