Google का Free AI Android ऐप Gemini लॉन्च, पहले Bard था नाम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट नया ट्रेंड हैं. गूगल ने इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए Gemini ऐप लॉन्च किया है. ये फ्री एआई ऐप एंड्रॉयड (Android) पर डाउनलोड (Google Gemini Free AI App) किए जाने के लिए उपलब्ध है. iOS यूजर्स आने वाले हफ़्तों में इसे यूज़ कर सकेंगे. कंपनी ने एआई चैटबॉट Google Bard को रिब्रांड करके नाम Gimini कर दिया है. सर्च दिग्गज कंपनी ने Gemini का एक नया एडवांस्ड वर्जन Gemini Advanced भी बाजार में लॉन्च करा है. ये जेमिनी अल्ट्रा 1.0 (Ultra 1.0 LLM) पर आधारित मॉडल है.
गूगल के हिसाब से ‘Gemini Era’ की शुरुआत हो गई है. Google जेमिनी ऐप के आने से लोगों का रूझन इसकी ओर बढ़ेगा. ऐप डाउनलोड करके सीधे लोग इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. गूगल का एआई चैटबॉट ChatGPT, Ask QX जैसे खिलाड़ियों को टक्कर देगा.
[ez-toc]
Google Gemini Free AI App – Android & iOS
नए Gemini AI ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर ये ‘Google Gemini’ नाम से मौजूद है.
Google Gemini Download Method – 1
- पहले Play Store ओपन कर लें.
- अब Google Gemini सर्च करें.
- ध्यान रहे ये ऐप Google LLC द्वारा पब्लिश की गई है.
- अब ‘Install’ बटन पर क्लिक करें.
- डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करके साइन-अप कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Google Gemini via Google Assistant Method – 2
वे गूगल असिस्टेंट को बदलने के लिए नए ऐप के माध्यम से जेमिनी को अपने डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में सेट कर सकते हैं।
- Google Assistant का इस्तेमाल करें.
- आप गूगल असिस्टेंट की मदद से ऑप्ट-इन कर लें.
- अब स्मार्टफोन पर Gemini को एक्सेस कर पाएंगे.
- नए ऐप के जरिए Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट बनाया जा सकता है.
- अब ‘पावर बटन’ दबाकर या या ‘Hey Google’ कहकर इसे भी यूज कर सकते हैं.
Rolling out today, you’ll be able to write, plan, learn and more on the go with Gemini on your phone. Download the Gemini app on Pixel and Android devices, or find it right in the Google app on iOS. pic.twitter.com/gpoYfjO8hP
— Google (@Google) February 8, 2024
Google Gemini For iOS Launch Date
अपने एक ब्लॉग पोस्ट गूगल ने बताया है कि Gemini के iOS वर्जन पर भी काम चल रहा है. कुछ ही हफ्ते में Gemini Free AI App for iOS लॉन्च होने वाला है.
Gemini vs ChatGPT – Which is Best?
मशहूर टेक खबरों का प्रकाशक द वर्ज ने इसकी टेस्टिंग की. टेस्टिंग में Gemini AI मॉडल पर आधारित Bard (अब Gemini) और OpenAI के GPT-4 मॉडल की तुलना दी गई. नतीजों के दौर पर दोनों को लगभग बराबर के अंक मिले. लेकिन सर्च दिग्गज का मॉडल थोड़ा धीमा जरूर साबित हुआ.
लेकिन ये भूलना नहीं चाहिए कि Gemini को अभी भी बहुत अधिक समय नहीं हुआ है. जैसे-जैसे इसके यूजर्स, इनपुट सब बढ़ेंगे, ये एआई मॉडल और बेहतर बनता चला जाएगा.
Gemini Advanced Price & Method To Use:
गूगल ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित अपने सबसे एडवांस वर्जन Gemini Ultra 1.0 को रिलीज किया. इसने एक एडवांस्ड AI मॉडल के तौर पर PaLM 2 LLM को रिप्लेस किए है.
इसी पर बेस्ड है Gemini Advanced, जिसे 8 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया गया. गूगल का Ultra 1.0 LLM मॉडल टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो सभी के लिहाज से बेस्ट क्वॉलिटी और अनुभव देने में सक्षम है.
Gemini Advanced Usage
गूगल के नए ‘जेमिनी एडवांस्ड’ को कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है और ये फ्री वर्जन से कही अधिक दक्ष है. काम की लिस्ट देखते हैं,
- कोडिंग
- लॉजिकल रीजनिंग
- कमांड फ़ॉलो करना
- क्रीएटिव वर्क व अन्य
Gemini Advanced Price
गूगल का Gemini Advanced यूज करना है तो पैसे देने होंगे. यूजर्स को Gemini Advanced Membership लेनी होगी. ये मेंबरशिप प्लान 20 डॉलर /प्रति माह (भारतीय करेंसी में करीब 1,600 रुपए/प्रति माह) का है.
ये कीमत Google One AI Premium प्लान की है. गूगल वन एआई प्रीमियम मेंबरशिप के साथ जेमिनी एडवांस्ड यूज कर सकते हैं. ये मेंबरशिप एक जगह गूगल एआई सर्विस को उपयोग करने की सुविधा देती है, जो Google One सर्विस पर आधारित है.