Gautam Adani होंगे IPL टीम Gujarat Titans के नए मालिक? ये है सच
Gautam Adani To Buy IPL Team Gujarat Titans? | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम गुजरात टाइटन्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप ने निजी इक्विटी फर्म CVC कैपिटल पार्टनर्स के साथ बातचीत शुरू की है। ऐसा लगता है कि अंबानी परिवार की तरह गौतम अडानी भी आईपीएल में एंट्री का मन बना चुके हैं, जिसकी अटकलें पहले भी लगाई जाती रही हैं।
इस विषय पर इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस संभावित डील की बात कही गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि CVC कैपिटल पार्टनर्स IPL टीम – गुजरात टाइटन्स में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बेच सकते हैं और शेष हिस्सेदारी बनाए रख सकती है। कंट्रोलिंग स्टेक या बहुमत हिस्सेदारी को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप भी एक संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है।
Gautam Adani To Buy IPL Team Gujarat Titans?
2025 में समाप्त होगा लॉक-इन पीरियड
गौरतलब है कि आईपीएल की Gujarat Titans टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का लॉक-इन पीरियड जो नई टीमों को हिस्सेदारी बेचने से रोकता है, फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात टाइटन्स की वैल्यूएशन $1 बिलियन से $1.5 बिलियन के बीच आंकी जा सकती है।
बता दें, CVC कैपिटल पार्टनर्स ने साल 2021 में लगभग ₹5,625 करोड़ में Gujarat Titans आईपीएल टीम फ्रैंचाइज़ को खरीदा था। अब यह टीम तीन साल पुरानी हो चुकी है और पिछले IPL में इस टीम ने काफी लोकप्रियता अर्जित की थी।
अदानी और टोरेंट ग्रुप संभावित ख़रीदार
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि 2021 में IPL की फ्रैंचाइज़ को खरीदने का अवसर चूकने के बाद, Adani Group और Torrent अब गुजरात टाइटन्स में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए आक्रामक रूप से प्रयास कर रहे हैं। CVC कैपिटल पार्टनर्स के लिए, यह अपने निवेश से लाभ कमाने का एक शानदार अवसर सबित हो सकता है।
IPL की शुरुआत से ही आईपीएल टीम फ्रैंचाइज़ी ने खुद को एक आकर्षक संपत्ति के रूप में स्थापित किया है। भारत में क्रिकेट क्षेत्र में वैसे भी पैसा पानी की तरह बहता नजर आता है। खेल और इससे जुड़ी आर्थिक संभावनाओं को देखते हुए, आईपीएल कई उद्योग दिग्गजों का भी ध्यान खीचनें में कामयाब रहा है।
Adani और Cricket का रिश्ता है पुराना
अडानी पहले भी क्रिकेट क्षेत्र में निवेश कर चुके हैं, जैसे महिला प्रीमियर लीग (WPL) और UAE इंटरनेशनल लीग T20 में टीमों का अधिग्रहण आदि। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2023 में, Adani ने WPL की अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ को ₹1,289 करोड़ की शीर्ष बोली के साथ हासिल किया था।
CVC कैपिटल पार्टनर्स के अन्य निवेश
CVC कैपिटल पार्टनर्स ने गुजरात टाइटन्स, हेल्थकेयर ग्लोबल, इंडस्ट्रियल केमिकल्स मेकर सज्जन इंडिया और डेटा एवं प्रोफेशनल सर्विसेज कंपनी यूनाइटेड लेक्स जैसी कंपनियों में निवेश किया है। इतना ही नहीं बल्कि हाल की कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर स्थित टेमासेक होल्डिंग्स, CVC कैपिटल पार्टनर्स की हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 60.4 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती हैं।
ALSO READ: कौन हैं IAS Divya Mittal, जिनका ‘धूप में पिघल थोड़ी जाएंगे’ कहते वीडियो चर्चा में