फ्री ऑनलाइन कोर्स: AMU ने शुरू किए 31 ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज
आज के समय में जॉब आदि लिहाज से ‘स्किल कोर्सेज‘ (Skill Courses) आदि का महत्व बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन कई बार ऐसे कोर्सेज भी देखनें को मिलते हैं, जिनकी फीस के चलते बहुत से लोग उनका लाभ नहीं उठा पाते। लेकिन अब एएमयू तमाम इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने 31 फ्री ऑनलाइन कोर्सेज (Free Online Certification Courses) की शुरुआत की है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ‘Swayam पोर्टल‘ पर 31 नए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स/पाठ्यक्रम लॉन्च किए हैं। बता दें, Swayam Portal देश भर में छात्रों के लिए स्किल सीखने हेतु केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाला प्लेटफॉर्म है।
किसने तैयार किए फ्री ऑनलाइन कोर्स?: इन मुफ्त ऑनलाइन कोर्सेज को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट ने नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की मदद से तैयार किया है।
Free Online Certification Courses By University
फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की पूरी लिस्ट
AMU द्वारा लाए गए ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज विभिन्न विषयों जैसे वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, वन्यजीव विज्ञान, फोरेंसिक चिकित्सा, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, सार्वजनिक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, सूचना विज्ञान, कानून, मनोविज्ञान, हिंदी, उर्दू आदि से संबंधित हैं। ऐसे में छात्र अपनी रुचि के अनुसार किसी भी कोर्स को चुनकर संबंधित विषयों के बारे में जानकारी व सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि फ्री कोर्सेज में निम्नलिखित विषयों से संबंधित पाठ्यक्रम भी हैं, जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं:
- प्लांट फिजियोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म
- बिजनेस टूरिज्म
- एंटरप्रेन्योरशिप
- मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट्स
- डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स
- डेटा साइंस यूजिंग पायथन
- इकोनोमेट्रिक मेथड्स
- मैथमैटिकल मेथड्स-I (इकोनॉमिक्स)
- जियोलॉजी फंडामेंटल
- एनवायरमेंट स्टडीज
- हिन्दी लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन
- इंटरनेशन रिलेशन
- स्टडीज इन थिएटर आदि
इतने तमाम विषयों को लेकर की जा रही मुफ्त पेशकश को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि AMU छात्रों के लिए स्किल्स डेवलपमेंट का बेहतरीन मौका लेकर आया है।
फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स की अवधि
यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 31 नए ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं। 31 कोर्स में से 28 कोर्स लगभग 12-हफ्ते की अवधि के हैं। वहीं 3 कोर्स की अवधि 8-सप्ताह की ही है।
कोर्स शुरू होने की तारीख: 22 जुलाई, 2024
आवेदन का तरीका: इन फ्री कोर्सेज को लेकर इच्छुक छात्र शिक्षा विभाग (भारत सरकार) के Swayam पोर्टल – swayam.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इन कोर्सेज के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है।
पूरी तरह ऑनलाइन हैं कोर्स: ये स्पष्ट कर दें कि यह सभी फ्री कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन हैं, मतलब ये है कि छात्रों सभी कोर्सेज सिर्फ घर बैठकर ही पूरे कर सकते हैं।
कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट: एक बार आवेदन करने और इन कोर्सेज का सिलेबस पूरा होने के बाद, संबंधित कोर्स से जुड़ी एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्रों को इस परीक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त करने होंगे और इसके बाद उन्हें संबंधित कोर्स का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।