UPSC से लेकर NEET और JEE की फ्री कोचिंग के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू
उत्तर प्रदेश | अगर आप भी UPSC, UPPSC या UPSSSC की सरकारी परीक्षाओं समेत NDA, JEE या NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो अब कोचिंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूपी में ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना‘ (Abhyudaya Yojana) 2024 के तहत निःशुल्क कोचिंग (Free Coaching in UP) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा छात्रों को फ्री कोचिंग मुहैया करवाने के लिए ‘अभ्युदय योजना’ की शुरुआत की गई थी। इसके तहत सिविल सेवाओं से लेकर किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बिल्कुल मुफ्त में कोचिंग की सुविधा मिलती है।
इसका मुख्य लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को मिलता है, जो बिना भारी भरकम फीस चुकाए मुफ्त में Competitive Exams के लिए Free Coaching और सही मार्गदर्शन हासिल कर पाते हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत युवा मुफ्त में परीक्षाओं को लेकर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।
Free Coaching in UP
इस मुफ्त कोचिंग योजना का संचालन यूपी के विभिन्न जिलों में किया जाता है और सभी के लिए बाकायदा रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य प्रक्रियाएं तय की जाती हैं। फिलहाल यूपी के अभ्युदय कोचिंग योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
Abhyudaya Yojana 2024 Registration
अभ्युदय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट – Abhyuday.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 जून 2024 तय की गई है। ध्यान रहे कि इसके बाद छात्र मुफ्त कोचिंग के आवेदन हेतु पंजीकरण नहीं कर सकेंगे।
इस मुफ्त कोचिंग में UPSC, UPPSC Prelims, मेंस, इंटरव्यू, सीडीएस, जेईई, नीट, एनडीए समेत प्रदेश की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है। UP Free Coaching Yojana 2024 में अप्लाई करने के लिए छात्रों को एसएस जुबली इंटर कॉलेज में एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
एप्लिकेशन भरने के दौरान अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट, सर्टिफिकेट की फोटो कॉफी, एक वैलिड आईडी प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जानी होगी। एक बार फॉर्म सब्मिट होने के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और चयनित छात्रों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी ‘जिला समाज कल्याण विभाग’ को सौंपी गई है। इस मुफ्त कोचिंग के तहत क्लासेस 1 जुलाई से शुरू होंगी।