Adobe Express – फ्री AI फोटो एडिट ऐप, एंड्रॉयड पर इस्तेमाल का तरीका
इंटरनेट व सोशल मीडिया के इस दौर में फ्री फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप्स (Free Photo Editing Apps) की मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अब टेक दिग्गज Adobe ने भी एक बड़ा दांव चलते हुए मोबाइल के लिए फ्री AI फोटो एडिटिंग ऐप – Adobe Express App लॉन्च किया है। इस ऐप को एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) यूजर्स मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये एडिटिंग ऐप आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं से लैस है। ऐप में Firefly Generative AI Fill, Text-to-Image और Text effects जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इस ऐप में मोबाइल वीडियो एडिटिंग टूल्स व फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
Adobe Express ऐप (App) इस्तेमाल करने का तरीका
एडोब एक्सप्रेस (Adobe Express) में इमेज से लेकर वीडियो को भी आसानी से एडिट किया जा सकता है। इसका Firefly AI एकीकरण इसे अन्य ऐप्स से खास बना देता है। गौरतलब है कि यह यूजर्स के बताई डिटेल्स के आधार पर AI जनरेटेड इमेज बनाने का बेहतरीन टूल है। इसको इस्तेमाल करने का तरीका कुछ इस प्रकार है:
- Play Store या App Store पर जाकर ‘Adobe Express’ ऐप डाउनलोड कर लें।
- वेब पर ‘Get App For Free’ के विकल्प को चुनकर साइन-अप भी कर सकते हैं।
- अब ‘Create Now’ के बटन पर क्लिक करें।
- आप कोई फोटो या मीडिया अपलोड कर सकते हैं या प्रॉम्प्ट देकर AI इमेज बना सकते हैं।
- Generative Fill और Text Effects को यूज करके पोस्ट या बैनर भी तैयार किया जा सकता है।
Adobe का ये फ्री फोटो-वीडियो एआई एडिटिंग टूल छोटे व्यवसायों के साथ ही साथ डिजिटल कंटेंट क्रीएटर्स के लिए भी एक आसान विकल्प साबित हो सकता है।
Adobe Express ऐप के फीचर्स:
यूजर्स इस फ्री फोटो एडिटिंग AI मोबाइल ऐप पर किन-किन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी लिस्ट भी कंपनी ने शेयर की है। एडोब एक्सप्रेस के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:
Generative Fill: ये फीचर मौजूदा फोटो से किसी ऑब्जेक्ट को हटाने या जोड़ने का काम करता है।
Text To Image: ऐप पर सिर्फ टेक्स्ट के रूप में प्रॉम्प्ट लिखने पर Firefly AI की मदद से मनचाही फोटो बन जाएगी।
Text Effects: फोटो पर AI के जरिए बनाए गए टेक्स्ट स्टाइल और इफेक्ट्स को उपयोग किया जा सकता है।
Video Making: इस एडोब एक्सप्रेस ऐप पर विभिन्न वीडियो टेम्प्लेट्स मौजूद हैं। यूजर्स इमेज और म्यूजिक ऐड करके इसे वीडियो के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
Remove Photo Background: फोटो या इमेज में से बैकग्राउंड को भी AI टूल हटाने में सक्षम है।
Free AI Photo Edit App – Adobe Express: उपलब्धता
इस फ्री Adobe Express ऐप का इस्तेमाल सभी iOS और Android उपयोगकर्ता कर पाएंगे। एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store पर जाकर जबकि आईओएस यूजर्स App Store से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: