Flipkart पर Samsung Galaxy F15 का जलवा, इस वजह से हो रहे ट्रेंड?
एक बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? Flipkart नए Samsung Galaxy F15 5G पर ऑफर्स के साथ एक विकल्प लाया है. इस ऑफर की चर्चा आज दिन भर इंटरनेट पर रही. सोशल मीडिया पर Flipkart और Galaxy F15 ट्रेंड होते रहे.
बजट सेगमेंट में भारत के भीतर Samsung एक विश्वसनीय और पसंदीदा ब्रांड्स में से एक रहा है. Samsung के फोन सिर्फ फीचर और लुक ही नहीं बल्कि अपनी मजबूती के लिए भी जाने जाते हैं. कम बजट में एक अच्छा 5G फोन खरीदने से पहले लोग कई पैमानों को परखते हैं.
Flipkart Offers – Samsung Galaxy F15 5G
सैमसंग का ये नया 5G फोन कई खूबियों अथवा फीचर्स के साथ आता है जैसे :
- 6.5 इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले
- 50MP + 5MP + 2MP रियर कैमरा
- 13MP सेल्फी कैमरा
- 6000 mAh बैटरी
- 6GB RAM + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- Android 14 बेस्ड OneUI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम
- USB Type-C पोर्ट
- MediaTek 6100+ प्रोसेसर
Galaxy F15 Price Cut
वैसे तो फ्लिपकार्ट पर फोन अभी 12,999 रुपए में लिस्ट किया गया है. लेकिन कंपनी के मुताबिक, इसकी असल कीमत 15,999 रुपए है. ध्यान देने वाली बात ये है कि फोन को आप 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं, क्योंकि 3,000 रुपए के डिस्काउंट के अलावा भी Flipkart और ऑफर दे रहा है.
Buy Galaxy F15 5G @ Rs 11,999
- फोन का MRP – ₹15,999
- सेलिंग प्राइस – ₹12,999
- एक्सचेंज पर अतिरिक्त छूट या बैंक डिस्काउंट (-) Rs 1,000
- फाइनल ऑफर प्राइस – Rs 11,999
- अतिरिक्त छूट (चार्जर कॉम्बो के साथ खरीद करने पर) – Rs 1,000
कीमत में इसी भारी कटौती के चलते आज दिन भर सोशल मीडिया पर Flipkart और ये फोन ट्रेंड होते रहे.
ये भी पढ़ें –