Film Companion Closing Down? |प्रसिद्ध फिल्म पत्रकार और फिल्म निर्माता विदू विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) आखिरकार तमाम अटकलों के बीच Film Companion के संबंध में एक बड़ी अपडेट शेयर की है। शनिवार को अनुपमा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए यह संकेत दिए की शायद Film Companion बंद होने जा रहा है। अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने FC की टीम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सांकेतिक तौर पर इसका ऐलान किया। सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपमा चोपड़ा अब The Hollywood Reporter India का नेतृत्व कर सकती हैं।
अपने विदाई पोस्ट में टीम के साथ पलों को एक फोटो में साझा करते हुए अनुपमा चोपड़ा ने लिखा कि उन्होंने ‘टीम ने अपना अंतिम लंच एक साथ किया (One last blow out film companion lunch)। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने टीम को शुभकामनाएँ दी।
Film Companion Closing Down
अनुपमा चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को ही Film Companion के बंद होने की पुष्टि के तौर पर देखा जाने लगा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी टीम के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि आखिरी टीम लंच में पिज्जा और केक शामिल रहा। उन्होंने लिखा, “इस शानदार टीम को केवल शुभकामनाएँ!”
इस दौरान X (Twitter) पर एक यूजर, जिनके बायो में फिल्म जर्नलिस्ट लिखा है, उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म कम्पेनियन बंद हो रहा है।’ इस पोस्ट पर भी कई लोगों ने हैरानी जताई और इसके पीछे की वजह जाननी चाही।
वैसे Film Companion बंद होने जैसा अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। अनुपमा चोपड़ा के हालिया पोस्ट के बाद कुछ लोगों का मानना है कि शायद सिर्फ वह FC से दूरी बना सकती हैं और FC अन्य किसी के नेतृत्व में चलाया जा सकता है। लेकिन पोस्ट के कैप्शन को देखते हुए अधिकतर लोग इसको FC को बंद किए जाने की सांकेतिक घोषणा के तौर पर देख रहे हैं।
Film Companion के बारे में
फिल्मों, समीक्षाओं और तमाम सेलेब्रिटी इंटरव्यूज पर केंद्रित Film Companion की शुरुआत जुलाई 2014 में हुई थी। इस प्लेटफार्म पर आपको बॉलीवुड, तमिल सिनेमा, तेलुगू सिनेमा और मलयालम सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों से संबंधित कवरेज देखनें को मिलती है। की। इनकी पेशकशों में वेब शो के रिव्यू, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यूज़, फिल्म फेस्टिवल की खबरें, फीचर्स, राउंड-टेबल्स और मास्टरक्लास जैसी चीजें शामिल हैं।
बतौर फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा को लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता रहा है। वह इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के शानदार इंटरव्यू के लिए काफी मशहूर हैं और लोग उनके सवालों, विषय को लेकर उनकी समझ और उनके अंदाज को बेहद पसंद करते आए हैं।
अनुपमा चोपड़ा की नई शुरुआत: The Hollywood Reporter India
हाल में ही कुछ मीडिया पोर्टल्स में यह खबर सामने आई थी कि अनुपमा चोपड़ा अब The Hollywood Reporter India का नेतृत्व करने जा रही हैं। यह THR का भारत में आगाज होगा। The Hollywood Reporter फिल्मी जगह से जुड़ी गहरी और सूचनात्मक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। इनके Roundtable Shows काफी लोकप्रिता अर्जित करते रहे हैं। खबर है कि अनुपमा चोपड़ा The Hollywood Reporter India में अपनी नई जिम्मेदारी 16 अगस्त से संभाल सकती हैं।
जोमैटो (Zomato) ने अपने प्लेटफॉर्म पर ‘ग्रुप ऑर्डरिंग फीचर’ (Group Ordering) लॉन्च किया है। बहुत जल्द इसमें पेमेंट स्प्लिटिंग (Payment Splitting) का ऑप्शन भी मिलेगा। CEO दीपिंदर गोयल ने खुद जानकारी दी है।
US President Elections Date 2024: 5 नवंबर को होने जा रहे 60वें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 16 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हिस्सा लेंगे। Joe Biden के रेस से हटने के बाद अब Donald Trump को kamala Harris या Michelle Obama में से कौन चुनौती देता है यह देखना दिलचस्प होगा।
सारा डार्विन के दो बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम रॉबर्ट जॉर्ज डार्विन (जन्म – 1959) और क्रिस डार्विन (जन्म – 1961) है। सारा डार्विन का जन्म 1 अप्रैल, 1964 को लंदन में हुआ था।