2.4 tbps Router: भारत का सबसे तेज मेड-इन-इंडिया राउटर लॉन्च, फीचर हैं खास
शनिवार को बेंगलुरु में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2.4 टीबीपीएस क्षमता वाले भारत के सबसे तेज मेड-इन-इंडिया राउटर ‘NRP-12‘ को लॉन्च किया. ये एक आईपी/एमपीएलएस मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग राउटर है.
यह अब तक का भारत का स्वदेशी रूप से निर्मित सबसे तेज राउटर बताया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री की ओर से भी इसे देश के लिए एक ‘महत्वपूर्ण उपलब्धि’ के रूप में चिन्हित किया गया है. इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में इस मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट के निर्यात की भी इच्छा व्यक्त की है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस NRP-12 2.4 टीबीपीएस राउटर के लॉन्च के अवसर को देश के लिए एक गर्व का पल बताया. उन्होंने कहा कि भारत में ही बना यह राउटर प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया (Digital India) मिशन के लिहाज से भी अहम है.
किसने बनाया 2.4 tbps Fastest Router?
2.4 टीबीपीएस क्षमता वाले इस शक्तिशाली राउटर को तमाम सहयोग के तहत विकसित किया गया है. इसका निर्माण भारत सरकार के दूरसंचार विभाग, सीडीओटी (CDOT) और Nivetti ने मिलकर किया है.
अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, इस सुरक्षित और स्वदेशी रूप से विकसित नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित भारत का पहला 2.4 टीबीपीएस आईपी/एमपीएलएस राउटर एक मील का पत्थर साबित होगा.
Launched Bharat's first 2.4 TBPS IP/MPLS Router powered by a secure, indigenously developed Network Operating System.
📍Bengaluru #DigitalIndia pic.twitter.com/WL08tqF2HK
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) March 9, 2024
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई हजार प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि 2.4 टीबीपीएस वाला यह राउटर एक ऐसे स्वदेशी प्रोडक्ट का उदाहरण बने, जिसे देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में निर्यात किया जाए. गौरतलब है कि मौजूदा सरकार भारत में निर्मित विभिन्न उत्पादों को वैश्विक मानकों के तहत तैयार करते हुए, बड़े पैमानें पर निर्यात को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है.
क्या है 2.4 tbps Router?
इस राउटर की क्षमता को ही 2.4 tbps या 2.4 टेराबाइट प्रति सेकंड (टीबीपीएस) कहा जा रहा है. भारत के लिए यह राउटर ना सिर्फ देश की बढ़ती तकनीकी क्षमता का प्रतीक है, बल्कि इसे आज के दौर की AI और ML जैसी तकनीकों को अपनाने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.