Farmers Protest LIVE: किसानों की पतंग कर रही ड्रोन का मुकाबला
शंभू बॉर्डर पर किसान बड़ी संख्या में पतंग उड़ाकर कथित रूप से पुलिस के ड्रोन का मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं.
किसानों के दिल्ली चलों मार्च (Farmers Protest Delhi Chalo March) के बीच एक अनोखी घटना देखनें को मिली है. आंदोलन के दूसरे दिन दिल्ली में घुसने की कोशिशों के बीच किसान आज शंभू बॉर्डर पर जमकर पतंग उड़ाते दिखाई दिए. किसानों के पतंग उड़ाने के पीछे की वजह टाइमपास, त्यौहार या जश्न नहीं है, बल्कि पुलिस के ड्रोनों का मुकाबला (Farmers Flying Kites To Tackle Police Drones) करना है.
हालात ये हैं कि एक ओर किसान दिल्ली में प्रवेश कर आंदोलन करने की माँग कर रहे हैं. कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिस सुरक्षा और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है. ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. और किसानों की पतंग कथित रूप से इसी को रोकने का जवाब है.
Farmers Protest Live News – Kisan Flying Kites To Tackle Police Drones
किसानों ने बुधवार को शंभू बॉर्डर एरिया में जमकर पतंग उड़ाई. माना जा रहा है किसान पतंग के मांझे की मदद से ड्रोन को भटकाने की कोशिश कर रहे थे. आसमान में पतंग कथित तौर पर पुलिस के ड्रोन के एक्शन को डायवर्ट करने में मदद करेगी.
शंभू बॉर्डर पर आसमान में इसलिए किसान बड़ी संख्या में पतंग उड़ाते दिखे. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में किसान तर्क दे रहे हैं कि उनकी पतंगें पुलिस के ड्रोनों का रास्ता भटका सकती हैं.
पुलिस के आंसू गैस के गोलों का मुकाबला करने के लिए किसानों ने और भी तैयारी करी हैं. इसके लिए वाटर स्प्रे से लेकर गीली बोरियों का इस्तेमाल आदि किया जा रहा है।
किसान क्यों कर रहे प्रदर्शन, क्या हैं माँगे?
- किसानों की मांग है MSP पर कानून बनाने की है.
- एक मांग किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी है.
- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उचित मुआवजा दिया जाए.
- प्रदूषण कानून और किसानों का कर्ज भी मुद्दा है.