फूड कॉमर्स स्टार्टअप FarMart को मिली 24 करोड़ रुपए की फंडिंग
FarMart, आलेख संघेरा और मेहताब हंस द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप ने स्विट्ज़रलैंड आधारित ResponsAbility Investments से 24 करोड़ रुपए की फंडिंग हासिल की है।
फूड सप्लाई/कॉमर्स स्टार्टअप FarMart ने एक नए निवेश दौर के तहत 24 करोड़ रुपए (~ $2.8 मिलियन डॉलर) की फंडिंग (Funding) प्राप्त की है। गुरुग्राम आधारित इस कंपनी को यह फंडिंग स्विट्ज़रलैंड आधारित परिसंपत्ति प्रबंधक, रिस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स (ResponsAbility Investments) से मिली है।
FarMart इस पूंजी का इस्तेमाल मुख्य रूप से कार्बन-एफिशिएंट ‘फूड सप्लाई चेन’ बनाने के लिए करेगा। इसके साथ ही कंपनी रिस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स के अनुभव व विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए अपने समाधानों को और बेहतर बनाने की दिशा में भी काम करेगी।
इस नए निवेश के साथ कंपनी द्वारा अब तक हासिल किए गए कुल निवेश का आंकड़ा करीब 50 मिलियन डॉलर हो गया है। इसके पहले FarMart ने मार्च 2022 में, जनरल कैटलिस्ट (General Catalyst), मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया (Matrix Partners India) और ओमिडयार नेटवर्क इंडिया (Omidyar Network) के नेतृत्व में $32 मिलियन डॉलर की सीरीज-बी फंडिंग प्राप्त की थी।
Startup Funding – FarMart
इस कंपनी को आलेख संघेरा (Alekh Sanghera) और मेहताब हंस (Mehtab Hans) ने मिलकर साल 2015 में शुरू किया था। स्टार्टअप एक SaaS आधारित बिजनेस-टू-बिजनेस फूड कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भारत समेत अन्य एशियाई देशों, मध्य पूर्व और अफ्रीका में भी अपनी सेवाओं की पेशकश करता है।
कंपनी का दावा है कि फिलहाल यह 6 देशों में करीब 2,000 फूड मैन्युफैक्चरर्स और ब्रांडों, 30 लाख किसानों और 400 कारखानों के साथ काम कर रही है, इसके कैटेलॉग में 90 से अधिक खाद्य वस्तुएं शामिल हैं।
मार्च 2022 में FarMart ने फल और सब्जियों से संबंधित लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म Subjimandi.app का भी अधिग्रहण किया था। इसके पीछे कंपनी का मकसद अपने लॉजिस्टिक्स को और अधिक प्रभावी बनाने व प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने का था।
कंपनी मूल रूप से कृषि आपूर्ति और उपज का डिजिटलीकरण करते हुए खरीदारों और विक्रेताओं को एक-दूसरे के संपर्क में रखने का काम करती है। इतना ही नहीं बल्कि कंपनी का दावा है कि यह देश भर में सामान को लेकर शामिल लॉजिस्टिक्स खर्चों से जुड़ी कई लागतों को खत्म करती है।
नए निवेश को लेकर FarMart के सीईओ, आलेख संघेरा ने कहा:
“सस्टेनेबिलिटी ही हमारे व्यवसाय का मूल है और ‘रिस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स’ अपने व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता के साथ हमारे लक्ष्य को सपोर्ट करता है। उनका निवेश कार्बन-एफिशिएंट ‘फूड सप्लाई चेन’ बनाने के हमारे प्रयासों में तेजी लाने में मदद करेगा और साथ ही एक ‘फूड-सिक्योर वर्ल्ड’ के सपने को साकार करने के लिहाज से भी हमें सशक्त बनाएगा।”