फेंक जॉब ऑफर्स से जुड़े स्कैम को लेकर भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट
रोजगार के नाम पर ठगी आजकल काफी आम होती जा रही है। और भी डरावनी बात ये है कि अब विदेशों से भी भारतीय नागरिकों को ‘जॉब स्कैम’ (Job Scam) का शिकार बनाने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं और कई लोग ऐसे जालसाजों के झांसे में फंस भी जाते हैं। इसी के चलते अब विदेश मंत्रालय (MEA) ने जॉब की तलाश में लाओस और कंबोडिया की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी की है।
भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में ‘धोखाधड़ी वाले जॉब्स ऑफर से जुड़े महत्वपूर्ण जोखिमों को रेखांकित किया गया है। इसके साथ ही ऐसे स्कैमों की पूरी रूपरेखा की जानकारी देते हुए, भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Fake Job Offer Scam Alert By Indian Govt.
मुख्य रूप से कंबोडिया और दक्षिण पूर्व एशिया में जॉब स्कैम्स को लेकर जारी इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को इन क्षेत्रों में सक्रिय कई फर्जी एजेंटों की मौजूदगी के बारे में चेताया गया है।
जॉब स्कैम का तरीका
सरकार के मुताबिक, कंबोडिया और व्यापक दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सक्रिय कई फर्जी एजेंट भारत में मौजूद अपने समकक्षों के सहयोग से लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए लोगों को जॉब के नाम पर ऐसी घोटालेबाज कंपनियों से जोड़ा जाता है जो मुख्य रूप से साइबर अपराधों में शामिल होती हैं।
एक बार ऐसे एजेंटों के झांसे में आकर साइबर फ़्रॉड करने वाली कंपनियों में शामिल करके अनेक प्रकार से उन कर्मचारियों का शोषण किया जाता है। उन्हें गलत काम जैसे ठगी आदि के लिए भी मजबूर किया जाता है और बात न मनाने पर, उन्हें कानूनी रूप से फंसाने जैसी धमकियां व मानसिक प्रताड़नाएं तक दी जाती हैं।
कैसे करें बचाव
असल की मानें तो ऐसे जॉब स्कैम या घोटालों से बचने के लिए लोगों को चाहिए कि वह सतर्क और जागरूक रहें। विदेशों में नौकरी की तलाश करने वाले लोग विदेश मंत्रालयव द्वारा अनुमोदित अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ही जॉब सर्च करने और हासिल करने की कोशिश करें।
इतना ही नहीं बल्कि संबंधित क्षेत्रों में ऐसी किसी जानकारी के लिए नोम पेन्ह (Phnom Penh via) स्थित भारतीय दूतावास से [email protected] या [email protected] पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकने की भी सलाह दी गई है।