आईवियर प्लेटफॉर्म EyeMyEye ने जुटाई ₹20.8 करोड़ की फंडिंग: रिपोर्ट
Funding: फुल-स्टैक आईवियर प्लेटफॉर्म EyeMyEye ने कथित तौर पर 20.8 करोड़ रुपये (करीब 2.5 मिलियन डॉलर) की फंडिंग प्राप्त की है। गुरुग्राम आधारित इस स्टार्टअप को यह फंडिंग प्री-सीरीज ए राउंड के तहत मिली है।
आईवियर स्टार्टअप को मिली इस फंडिंग का जिक्र सबसे पहले Entrackr की एक विशेष रिपोर्ट में किया गया। इसके मुताबिक, राउंड में आरबीए फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स (RBA Finance & Investments) और आशीष रमेश कचोलिया की ओर से 10-10 करोड़ रुपये जबकि सचिन शाह ने 80 लाख रुपये का निवेश किया।
इस फंडिंग के बाद आरबीए फाइनेंस और आशीष कचोलिया प्रत्येक की EyeMyEye में 6.22% हिस्सेदारी होगी। रिपोर्ट में नियामक फाइलिंग दस्तावेजों के हवाले से जानकारी सामने आने की बात कही गई है।
इस निवेश से कंपनी को अपने सेगमेंट में विस्तार करने में मदद मिलेगी। इस पूंजी के माध्यम से कंपनी अपने संचालन को मजबूत बनाने का काम करेगी और प्रतिस्पर्धी बाजार में खुद को आगे रखने के प्रयासों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
EyeMyEye Raises Fresh Funding
साल 2021 में गणेश अय्यर द्वारा शुरू की गई EyeMyEye भारत के बाजार में Lenskart, ClearDekho, Cool Winks और Lens2Home जैसी कंपनियों से सीधा मुकाबला करती है। कंपनी अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के जरिए उपभोक्ताओं को कस्टमाइज चश्मे, धूप के चश्मे और अन्य प्रकार के चश्मों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करती है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह स्टार्टअप अब तक करीब 90 करोड़ रुपये (या $11 मिलियन) का निवेश हासिल कर चुका है। इसके पहले कंपनी ने अगस्त 2022 मेंLC Nueva AIF के नेतृत्व में 5 मिलियन डॉलर का राउंड भी पूरा किया था।
अगर स्टार्टअप डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म TheKredible की रिपोर्ट को मानें तो नए फंडिंग राउंड के बाद, EyeMyEye की वैल्यूएशन करीब 162 करोड़ रुपये या $20 मिलियन (पोस्ट-मनी) पहुंच गई है। अपनी शुरुआत से अब तक कंपनी प्रभावी वृद्धि दर्ज करती दिखाई पड़ती है। वित्त वर्ष 23 में साल-दर-साल वृद्धि का आंकड़ा 34% तक रहा और कंपनी का राजस्व 32.45 करोड़ रुपये को छू सका।
ये भी पढ़ें: