Exampur Prayagraj: टीचर विवेक कुमार ने कहा, ‘मेरी जान को खतरा’, सीएम योगी से गुहार
यूपी के प्रयागराज में एग्जामपुर कोचिंग (Exampur Prayagraj) के संचालक विवेक कुमार का कहना है कि उनसे ₹1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई और पैसे न देने पर कोचिंग जलाने की बात धमकी दी गई। हालिया ट्वीट में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।
Exampur Coaching Vivek Kumar News Prayagraj | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ लोगों द्वारा एक नामी कोचिंग संचालक से ₹1 करोड़ की रंगदारी की मांग करने का मामला सामने आया है। एग्जामपुर (Exampur) नामक कोचिंग संस्थान के मशहूर शिक्षक विवेक कुमार ने इसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। मामला टैगोर टाउन, प्रयागराज स्थित एग्जामपुर कोचिंग सेंटर से जुड़ा बताया जा रहा है। Exampur UPSI, SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए काफी प्रसिद्ध है। विवेक कुमार ने इस मामले में सीएम योगी से मदद की गुहार लगाते हुए अपनी जान तक को खतरा बताया है।
कोचिंग संचालक विवेक कुमार (Exampur) की ओर से जॉर्जटाउन थाने में चार नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए जाने की खबर भी सामने आई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने संस्थान में घुसकर ₹1 करोड़ की रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने पर कोचिंग जलाने की धमकी दी।
Exampur Prayagraj News
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विवेक ने खुलासा करते हुए एक चौंकाने वाली बात बताई। उन्होंने कहा कि जब कोचिंग की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब भी बदमाशों ने बेखौफ होकर बदतमीजी जारी रखी। पुलिस के आने के बाद भी 10-15 मिनट तक उत्पात और धमकी देते रहे। कोचिंग संचालक ने इस घटना के बाद अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि
“मैं तो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बेहतर सुरक्षा के आश्वासन पर दिल्ली से प्रयागराज आया था और यहां ये सब देखने को मिला है। मुझे बचाने के लिए मेरा स्टाॅफ खड़ा हो गया, ये किसी आम इंसान के साथ भी हो सकता है , किसी बैंक में हो सकता है। इन लोग को कानून का या मुकदमे का कोई डर नहीं था। न जाने कितने लोगों से ये लोग रंगदारी वसूलते होंगे।“
इसके साथ ही विवेक की ओर से उस दिन की तमाम CCTV फुटेज भी शेयर की गई हैं।
प्रयागराज में 10 सितंबर को मुझसे मांगी गई 1 करोड़ रुपए की रंगदारी और संस्थान पर हुए हमले के संबंध में मेरा पक्ष-
मेरा नाम विवेक है और मैं एक छोटी सी कोचिंग का संचालक हूं…. मेरी कोचिंग मुख्य रूप से दिल्ली से चलती है। अभी जुलाई 2024 में मैंने एक ऑफलाइन ब्रांच प्रयागराज में ओपन… pic.twitter.com/lZhGa6qLV3— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) September 11, 2024
Exampur Prayagraj: Vivek Kumar से मांगी गई रंगदारी
विवेक ने पोस्ट में बताया कि दिनांक 4 सितंबर 2024 की शाम 7 बजे उनकी गैर-मौजूदगी में 10-12 लोग प्रयागराज संस्थान में आए थे और गाली व धमकी देते हुए स्टाॅफ से बोलकर गये थे कि अपने मालिक से कह देना कि प्रयागराज में कोचिंग चलानी है तो एक हफ्ते में ₹50 लाख दें, वरना कोचिंग को आग लगा देंगे। लेकिन विवेक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। विवेक के मुताबिक, फिर दिनांक 10 सितंबर की शाम लगभग 20 से अधिक लोग संस्थान में घुस आए और ₹1 करोड़ की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर कोचिंग जलाने की धमकी भी दी गई।
इस बीच यूपी तक से की गई बातचीत वाले वीडियो में कोचिंग संचालक कहते दिखे कि धमकी और असुरक्षा के कारण कोचिंग पर भी असर पड़ता दिख रहा है।
विवेक कुमार (Exampur) ने बताया जान को खतरा
इस बीच 12 सितंबर को किए गए एक अन्य ट्वीट में विवेक ने बताया कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने दावा किया कि उनपर और उनके संस्थान (Exampur) पर फिर से हमला करने की योजना बनाई जा रही है। विवेक ने पोस्ट में लिखा:
“अगर मेरी जान जाने से ही इस व्यवस्था में सुधार होगा तो मुझे हंसते हुए मंजूर है। आगे प्रशासन और मुख्यमंत्री जी देखें।”
मैं इस ट्वीट के माध्यम से पुलिस प्रशासन, @myogiadityanath जी को सूचित कर रहा हूं कि मेरी जान को खतरा है। कल मुझपर और मेरे संस्थान पर फिर से हमला करने की योजना बना रहे हैं। अगर मेरी जान जाने से ही इस व्यवस्था में सुधार होगा तो मुझे हंसते हुए मंजूर है। आगे प्रशासन और मुख्यमंत्री जी…
— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) September 12, 2024
प्रयागराज की इस घटना ने एक बार फिर से शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोचिंग संचालक की सुरक्षा संबंधित इस तरह की घटनाएं शहर के शैक्षणिक माहौल को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में देखना होगा कि स्थानीय पुलिस क्या कार्यवाई करती है या फिर इस मामले में खुद मुख्यमंत्री योगी संज्ञान ले सकते हैं।
Read More: UPSSSC VDO Cut Off, Result: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का रिजल्ट जारी