Elvish Yadav मामले में मेनका गांधी का हाथ? रोते हुए ये बोले यूट्यूबर के पिता…
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता रहे एल्विश यादव सांप के जहर की तस्करी के आरोप में जेल में बंद हैं. नोएडा पुलिस की ओर से उन पर यह कार्यवाई की गई है. पुलिस का कहना ही कि रेव पार्टी में सांपों के जहर के मामले में 17 मार्च को एल्विश को हिरासत में लिया गया. इसके बाद एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पर अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) के मामले से मेनका गांधी (Menka Gandhi) का नाम फिर जुड़ने लगा.
इस दौरान एल्विश के माता-पिता राम अवतार यादव और सुषमा यादव ने मीडिया चैनल एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनका बेटा पूरी तरह से निर्दोष है. लेकिन इस दौरान एल्विश के पिता ने मेनका गांधी का जिक्र करते हुए, एक और बात कही, जो चर्चा का विषय बन गई है.
सोशल मीडिया पर इसके क्लिप भी वायरल हो रहे हैं. सबसे पहले जब उनसे पूछा गया कि क्या एल्विश ने जुर्म कबूल लिया है? इस पर एल्विश के पैरेंट्स ने साफ किया कि क्या ऐसा कोई वीडियो है या कुछ है जो इसकी पुष्टि करता हो? उन्होंने इसका खंडन करते हुए एल्विश को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा;
“मीडिया कैसे कह रही है ये बात? किसने कबूल कर लिया? अब यही सारी चीजों का सामना करना रह गया है. हमारा गांव है, हमारा परिवार है. मैं टीचर हूं. बच्चों को पढ़ता हूं. क्या अपने बच्चे को नहीं पढ़ा पाता मैं?”
Elvish Yadav: Venom Case & Menka Gandhi Connection?
इसी बातचीत के दौरान एल्विश यादव के पिता ने एक बड़ी बात कही. उनका कहना है – ‘क्या मंशा है, किसी को खुश करने के लिए कर रहे हैं? हमें नहीं मालूम. जो पीएफए वाले हैं. उनके जो हेड हैं. पहले भी मेनका जी [मेनका गांधी] का नाम आया था. हमारे लिए तो रिस्पेक्टेड ही हैं वो. तो वो खुश हो गई हों तो मेरे बच्चे पर रहम करें अब. अगर एल्विश की गिरफ्तारी से खुश हो गई हों तो अब उसे बक्श दें.’
क्या एल्विश को किसी से खतरा है? abp न्यूज़ की एल्विश के माता-पिता से खास बातचीतhttps://t.co/smwhXURgtc@romanaisarkhan | @ElvishYadav #ElvishYadav #ElvishYadavArrested #NoidaPolice #UPPolice #Venom pic.twitter.com/pbvAdStuKG
— ABP News (@ABPNews) March 19, 2024
ये भी पढ़ें –