एल्विश यादव और सागर ठाकुर विवाद के बीच आशीष चंचलानी का एक ट्वीट वायरल
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर विवादों से घिरे नजर आ रहे हैं. एल्विश यादव और सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के बीच का विवाद सुर्खियों में है. एल्विश द्वारा कथित रूप से सागर ठाकुार के साथ की गई मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद एल्विश के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर (FIR Against Elvish Yadav) दर्ज किए जाने की बात सामने आई है.
यूट्यूबर मैक्सटर्न जिनका वास्तविक नाम सागर ठाकुर है, उन्होंने एल्विश पर मारपीट, गुंडागर्दी करते हुए अपने साथियों की मदद से बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है. सागर ने इस मुद्दे पर एक वीडियो भी शेयर किया.
Maxtern का पूरा वीडियो
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
— Maxtern (@RealMaxtern) March 8, 2024
सागर का ये वीडियो सामने आने के कुछ ही समय बाद Twitter से X बन चुके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Arrest Elvish Yadav जैसे ट्रेंड देखनें को मिले. तमाम लोगों ने एल्विश की निंदा करते हुए, गिरफ्तारी की मांग तक की. मामले को लेकर एल्विश और सागर के फैंस भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणियां करते दिखे.
FIR Against Elvish Yadav?
विवाद को बढ़ता देख एल्विश ने भी मामले में अपनी सफाई पेश की है. इस संदर्भ में एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया. FIR के बाद एल्विश की ओर से 13 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. एल्विश ने कैप्शन लिखा ‘माई साइड ऑफ स्टोरी’
इसमें एल्विश का कहना रहा कि पिछले 6 से 7 महीने से सागर ठाकुर द्वारा उकसाया जा रहा था. एल्विश ने कहा;
“लोगों को उसका [सागर ठाकुर] का ट्विटर हैंडल खोलकर देखना चाहिए. जब से मैं बिग बॉस में गया, तब से करीब 8 महीने से वो मुझे उकसा रहा है, पोक कर रहा है। वह अपने हर पोस्ट में मेरे खिलाफ लिखता बोलता है.”
एल्विश का पूरा वीडियो यहाँ देखें!
My Side Of Story. pic.twitter.com/bRDK9Hxvp8
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 9, 2024
Maxtern – Elvish Yadav Row – Ashish Chanchlani Reacts?
एल्विश और सागर विवाद के बीच लोकप्रिय यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) का भी एक ट्वीट आया. इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कम शब्दों में वह बहुत कुछ कह गए. आशीष ने लिखा;
“जो हाल चाल चल रहे यूट्यूब के, अब तो ये फील्ड छोड़ने का ही मन करता है. यूट्यूब इंडिया के लिए कल का दिन सबसे काला दिन था. यह अनावश्यक था और इससे बचा जा सकता था.”
इस ट्वीट के कुछ ही घंटे बाद करोड़ों दर्शकों के पसंदीदा यूट्यूबर आशीष ने एक और पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया कि अब से वह एक्स पर काम से जुड़े ट्वीट्स ही करेंगे.
Anyways, um ik no one gives a fuck but
Post this muck, i am quitting X
Only work related tweets you will see.
See you all on the other side
Bye https://t.co/b9m5m0TUAz— Ashish Chanchlani (@ashchanchlani) March 9, 2024