एलन मस्क का ‘एक्स’ दे रहा फ्री ‘प्रीमियम’ व ‘प्रीमियम+’ सब्सक्रिप्शन, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑफर
टेक: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) फिर से फ्री हो गया है। लेकिन इस बार कुछ शर्तों के साथ। एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। X पर मुफ्त में प्रीमियम (Premium) और प्रीमियम+ (Premium+) सब्सक्रिप्शन की पेशकश शुरू की गई है। इस तरह यूजर्स फ्री में तमाम सब्सक्रिप्शन फीचर्स (Free X Premium Subscription) का लाभ उठा सकेंगे।
इसके लिए यूजर की प्रोफाइल में एक निश्चित संख्या वाले वेरिफाइड फॉलोअर्स होने चाहिए। इस पात्रता सीमा को पूरा करने वाले यूजर्स को मुफ्त में एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके तहत वह कई फीचर्स एक्सेस कर पाएंगे जैसे – कम विज्ञापन, राजस्व कमाई के लिए आवेदन आदि।
Free X Premium Subscription – Eligibility
एक्स (ट्विटर) का फ्री प्रीमियम और प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन पाने के लिए निम्न पात्रता तय की गई हैं;
- फ्री X Premium सब्सक्रिप्शन – 2,500 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स
- फ्री X Premium+ सब्सक्रिप्शन – 5,000 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स
एलन मस्क ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘अब से 2500 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सभी X अकाउंट्स को मुफ्त में प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी और 5000 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स वालों को प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।’
गौरतलब है कि एक्स प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन खरीदने वालों को अतिरिक्त रूप से भी कुछ खास लाभ या फीचर मिलते हैं। इसमें ‘जीरो विज्ञापन’ और ‘फॉलोइंग टाइमलाइन और रिप्लाई प्राथमिकता’ जैसी सुविधाएं शमिल हैं।
कुछ ही दिन पहले एलन मस्क ने ऐलान किया था कि Grok AI चैटबॉट सभी Premium यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है। अब तक सिर्फ X Premium+ सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले ही इसका इस्तेमाल कर सकते थे। कहते हैं, एलन मस्क ने यह कदम OpenAI और इसके चैटबॉट – ChatGPT से बढ़ती प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए उठाया है।
ये भी पढ़ें –