XMail लॉन्च करेंगे Elon Musk, गूगल के Gmail को देगा कड़ी टक्कर
दुनिया के सबसे अमीर व चर्चित व्यक्तियों में से एक – एलन मस्क (Elon Musk) का नया प्रोजेक्ट XMail नामक एक डिजिटल मेल सुविधा है. यह एक तरह से गूगल के Gmail का विकल्प (Alternative) होगा. एलन ने खुद इस बात को स्वीकार की आने वाले दिनों में XMail लॉन्च होने जा रहा है. इसके जरिए यूजर्स फ्री ईमेल भेज सकेंगे. मीडिया फाइल व अन्य चीजें भी शेयर की जा सकेंगी.
एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) में एक यूजर को दिए जवाब में इसकी संभावना जताई है. मस्क ने संकेत दिया कि एक्समेल (XMail) पर काम चल रहा है और ये Google के Gmail को टक्कर दे सकता है.
लेख के मुख्य बिंदु
Elon Musk XMail – An Alternative to Gmail
हुआ ये कि एक एक्स यूजर ने मस्क से नए ईमेल प्लेटफॉर्म की संभावना के बारे में पूछा कि ‘हम कब XMail बना रहे?’ इस पर एलन मस्क ने रिप्लाई दिया और लिखा ये [XMail] आ रहा है.
XMail kya hai
मस्क के साथ पिछली घटनाओं को देखते हुए, इस पर विश्वास भी किया जा रहा है. मस्क पहले भी चुपचाप किए गए रिप्लाई के माध्यम से कई बड़ी चीजों का पूर्व संकेत देते रहे हैं. Elon Musk पहले भी X (Twitter) को एक Everything App बनाने का प्लान जगजाहिर कर चुके हैं. X की नई सीईओ भी इस बात पर अपनी मुहर लगा चुकी हैं.
It’s coming
— Elon Musk (@elonmusk) February 23, 2024
ऐसे में अब दुनिया भर के टेक जगत में नई अटकलों और संभावनाओं को जगह मिल गई है. Gmail का विकल्प वो भी Musk द्वारा, ये वाकई देखनें लायक होगा. ये
Gmail का Elon Musk को जवाब
सोशल मीडिया पर अपने संभावित प्रतिद्वंदी की चर्चा को देखते हुए, Google Gmail ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और इशारों में Elon Musk को जवाब दिया. Gmail ने मस्क के ही एक्स पर लिखा – ‘Gmail is here to stay.’ (जीमेल यहीं रहने वाला है)
Gmail is here to stay.
— Gmail (@gmail) February 22, 2024
Elon Musk को नहीं पसंद Gmail
एलन मस्क ने गूगल ने जेमिनी एआई चैटबॉट (Gemini AI Chatbot) के टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेशन फीचर की आलोचना की है. Google ने Gemini के ईमेज जनरेशन क्रीएशन को रोकने का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था जल्द एक उन्नत वर्जन जारी किया जाएगा, मौजूदा वर्जन में कुछ खामियां हैं. वहीं Elon Musk ने Google को ‘पागल’ और ‘सभ्यता-विरोधी’ कह डाला था. मस्क ने कहा;
‘मुझे खुशी है कि Google अपने Gemini AI फोटो जनरेशन क्षमता से आगे निकल, क्योंकि इससे उनकी ‘पागल नस्लवादी’, ‘सभ्यता-विरोधी’ प्रोग्रामिंग को सभी के लिए स्पष्ट कर दिया’
I’m glad that Google overplayed their hand with their AI image generation, as it made their insane racist, anti-civilizational programming clear to all
— Elon Musk (@elonmusk) February 23, 2024
☛ भारत सरकार के इस आदेश से सहमत नहीं Elon Musk का X?
☛ Japan Digital Nomad Visa: रिमोट वर्कर्स के लिए 6 महीने का वीजा, डिटेल